Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/17/1200x900/Kangana_Ranaut_Vikrant_Massey_1737112433637_1737112443463.jpg

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने आज यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म के रिलीज को लेकर काफी विवाद देखने को मिला। इसी वजह से फिल्म को रिलीज से पहले ही बैन कर दिया था। कंगना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका में हैं, जिसे सेंसर बोर्ड से कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब ये फिल्म थिएटर में आ चुकी है और इसे अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इसी बीच अब कंगना रनौत का एक इंटरव्यू चर्चा में है। इस दौरान उन्होंने साबरमती एक्टर विक्रांत मैसी की तारीफ करते हुए, उन्हें अच्छा इंसान बताया।

कंगना ने की विक्रांत की तारीफ

कंगना रनौत ने हाल ही शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट का हिस्सा बनीं। इस दौरान शुभंकर ने उनसे कई दिलचस्प सवाल किए। ऐसे में जब कंगना से साबरमती एक्टर विक्रांत मैसी को लेकर सवाल किया गया। इस पर कंगना ने कहा, ‘जब मैंने द साबरमती रिपोर्ट देखी, तो मैंने उनसे कहा कि मुझे उनका काम पसंद आया। हमें यह समझना चाहिए कि हर व्यक्ति में बदलाव की क्षमता होती है। हमें उन्हें पिंजरे में बंद नहीं करना चाहिए या उन पर लेबल नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी विषाक्तता है। वे हर किसी पर लेबल लगाना चाहते हैं और फिर उन लोगों से बातचीत या संवाद करना बंद कर देते हैं जो उनके साथ नहीं जुड़ते हैं।’

मैं कौन होती हूं किसी और को जज करने वाली?

इसके बाद जब कंगना को कहा गया कि आपने तो उन्हें पहले काफी कुछ कहा था। इस पर कंगना ने कहा कि मैं किसी का बोझ ढोने वाली नहीं हूं, लेकिन सच बोलने में चूकती नहीं। उन्होंने कहा, ‘मैं कौन होती हूं उन्हें (विक्रांत) या किसी और को जज करने वाली? वे जिस तरह से मुझसे बात कर रहे हैं, मैं उसी के अनुसार जवाब दूंगी।’

कभी चप्पल से मारने की कही थी बात

बता दें कि कुछ साल पहले कंगना और विक्रांत मैसी का विवाद काफी चर्चा में रहा। दरअसल, एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें जो उनकी शादी की थी। इस तस्वीर में उना ऑल-रेड ब्राइडल लुक था। इस तस्वीर में विक्रांत ने कमेंट करते हुए लिखा था, ‘राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र।’ इसी कमेंट पर कंगना ने विक्रांत को टैग करते लिए लिखा था, ‘कहां से निकला ये कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल।’

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड में दोस्ती और डेटिंग के सवाल पर बोलीं कंगना, कहा- वो भी तो फैमिली है…

SOURCE : LIVE HINDUSTAN