Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 18, 2025, 14:26 IST

पिछले महीने सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ऐलान किया था कि वो अपनी बहन नेहा कक्कड़ औऱ भाई टोनी कक्कड़ के साथ अपने रिश्ते तोड़ रही हैं. अब वो उन दोनों की बहन नहीं कहलाएंगी. हालांकि कुछ समय बाद ही…और पढ़ें

सोनू कक्कड़ के इस पोस्ट ने भाई-बहन के बीच की अनबन को जग-जाहिर कर दिया था. सोनू ने पोस्ट भले ही डिलीट कर दिया था, लेकिन ये तीनों इसके बाद कभी एक साथ नजर नहीं आए. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nehakakkar)

17 मई की रात को कक्कड़ भाई-बहन पहली बार एक साथ दिखे. बीती रात को ये भाई-बहन अपने पेरेंट्स की एनिवर्सरी मनाने के लिए एक साथ आए थे.

17 मई की रात को कक्कड़ भाई-बहन पहली बार एक साथ दिखे. बीती रात को ये भाई-बहन अपने पेरेंट्स की एनिवर्सरी मनाने के लिए एक साथ आए थे. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nehakakkar)

नेहा कक्कड़ के पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्री थी जिसे तीनों भाई-बहन ने साथछ मिलकर पूरे धूम धाम से सेलिब्रेट किया. नेहा ने कल रात के जश्न की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अपने दोनों भाई-बहनों के साथ नजर आ रही हैं.

नेहा कक्कड़ के पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्री थी जिसे तीनों भाई-बहन ने साथ मिलकर पूरे धूम धाम से सेलिब्रेट किया. नेहा ने कल रात के जश्न की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अपने दोनों भाई-बहनों के साथ नजर आ रही हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nehakakkar)

सिंगर की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्श दिया है, जिससे लगता है कि उन्होंने सुलह कर ली है, या कम से कम इस मौके के लिए अपने मतभेदों को किनारे रख दिया है. फोटो में सोनू अपने छोटे भाई टोनी को गले लगाते दिख रही हैं.

सिंगर की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्श दिया है, जिससे लगता है कि उन्होंने सुलह कर ली है, या कम से कम इस मौके के लिए अपने मतभेदों को किनारे रख दिया है. फोटो में सोनू अपने छोटे भाई टोनी को गले लगाते दिख रही हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nehakakkar)

नेहा कक्कड़ ने अपने फैमिली फंक्शन्स की इन फोटे के साथ कई वीडियोज भी शेयर किए हैं जिनमें वो अपने परिवार के साथ एंजॉय करती दिख रही हैं. नेहा ने अपने मां-पाप के साथ फोटोज शेयर की हैं.

नेहा कक्कड़ ने अपने फैमिली फंक्शन्स की इन फोटे के साथ कई वीडियोज भी शेयर किए हैं जिनमें वो अपने परिवार के साथ एंजॉय करती दिख रही हैं. नेहा ने अपने मां-पाप के साथ फोटोज शेयर की हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम nehakakkar)

बता दें, विवाद के बाद ये पहला मौका है जब पूरा कक्कड़ परिवार एक साथ नजर आया. इससे पहले टोनी कक्कड़ की बर्थडे पार्टी में नेहा औऱ टोनी एक साथ दिखे थे, लेकिन उनकी पार्टी से बहन सोनू नदारद थीं.

बता दें, विवाद के बाद ये पहला मौका है जब पूरा कक्कड़ परिवार एक साथ नजर आया. इससे पहले टोनी कक्कड़ की बर्थडे पार्टी में नेहा औऱ टोनी एक साथ दिखे थे, लेकिन उनकी पार्टी से बहन सोनू नदारद थीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम nehakakkar)

टोनी के जन्मदिन पर बहन नेहा ने उनके नाम का टैटू करके उन्हें सरप्राइज दिया था. सिंगर ने टोनी के नाम का टैटू बनाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया था.

टोनी के जन्मदिन पर बहन नेहा ने उनके नाम का टैटू करके उन्हें सरप्राइज दिया था. सिंगर ने टोनी के नाम का टैटू बनाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nehakakkar)

नेहा कक्कड़ ने अपने फैमिली फंक्शन्स की इन फोटे के साथ कई वीडियोज भी शेयर किए हैं जिनमें वो अपने परिवार के साथ एंजॉय करती दिख रही हैं. नेहा ने अपने मां-पाप के साथ फोटोज शेयर की हैं.

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पेरेंट्स डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में नेहा के पति रोहनप्रीत भी नजर आ रहे हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम nehakakkar)

homeentertainment

कक्कड़ भाई-बहनों में हुई सुलह, मम्मी-पापा के खास दिन पर एक साथ आए नजर

SOURCE : NEWS18