Source :- LIVE HINDUSTAN
कनाडा के वैंकूवर में लापु-लापु स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान भयानक सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार भीड़ को कुचलते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

कनाडा के वैंकूवर में चल रहे सालाना लापु-लापु स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान भयानक हादसा हुआ है। हजारों की संख्या में सड़क पर मौजूद लोगों के बीच में एक तेज रफ्तार कार घुस गई, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों की चीखों से पूरा क्षेत्र थर्रा उठा। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा में एक फिलिपिनो स्ट्रीट लापु-लापु के दौरान एक कार चालक तेजी के साथ भीड़ में घुस गया। इससे वहां पर मौजूद कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि उसने भीड़ को टक्कर मारने से पहले फेस्टिवल के क्षेत्र में एक काले रंग की एसयूवी को अनियंत्रित रूप से चलते हुए देखा था।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में लिखा, “मैं आज शाम वैंकुवर के लापु-लापु फेस्टिवल के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं।”
अपडेट की जा रही है
SOURCE : LIVE HINDUSTAN