Source :- KHABAR INDIATV
India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम ने गीली गेंद से प्रैक्टिस की है। ऐसी परिस्थितियों में मेजबान टीम दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है। ईडन गार्डन्स में साल के इस समय ओस एक स्थायी चिंता का विषय है। ओस के कारण गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है, इसलिए तीसरे स्पिनर को मैदान पर उतारना महंगा साबित हो सकता है। इसी वजह से भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में वरुण चक्रवर्ती और उप कप्तान अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।
वरुण के पास है कोलकाता में खेलने का अनुभव
वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं, जो केकेआर का होम ग्राउंड हैं। वह यहां के हर कोने से अच्छे से वाकिफ हैं और उन्हें पता है कि गेंद किस तरह से हरकत करती है। वरुण ने अभी तक भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ अक्षर पटेल गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से भी योगदान देने में माहिर हैं और ऐसा हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देख चुके हैं। अक्षर ने भारत के लिए T20I क्रिकेट में 65 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बल्ले से 498 रन बनाए हैं।
नीतिश रेड्डी को मिल सकता है मौका
ओस जैसी परिस्थितियों में ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है जिन्होंने हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके शामिल होने से भारत का बल्लेबाजी क्रम और मजबूत होगा। इस तरह से देखा जाए तो भारत का बल्लेबाजी क्रम लगभग तय हो चुका है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उनके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल बल्लेबाजी के आ सकते हैं।
ओस के लिए सूर्या ने कही ये बात
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अगर हमें पता है कि ओस पड़ने वाली है, तो आप गीली गेंद से तैयारी शुरू कर देते हैं। आप प्रैक्टिस सेशन के दौरान गीली गेंद से गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं। आप गीली गेंद से फील्डिंग करते हैं। ये चीजें हैं जो आपके कंट्रोल में हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
भारत ने धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड को चटाई धूल, इस खिलाड़ी के दम पर जीती दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सामने आई बड़ी खबर, आखिरकार PCB को मिली राहत की सांस!
SOURCE : KHABAR INDIAN TV