Source :- LIVE HINDUSTAN
टेक कंपनी ऐपल की ओर से अब तक कोई Foldable iPhone नहीं लॉन्च किया गया है। लीक्स और रिपोर्ट्स से पता चला है कि इस डिवाइस को 2027 में पहले आईफोन की 20वीं एनिवर्सरी पर पेश किया जा सकता है।

फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का मार्केट पिछले करीब पांच-छह साल से तेजी से बढ़ रहा है लेकिन कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने अब तक अपना फोल्डेबल आईफोन नहीं पेश किया। Samsung, Motorola, Vivo, Oppo और Huawei जैसे ब्रैंड्स अपने फोल्डेबल और इनकी कई जेनरेशंस पेश कर चुके हैं लेकिन Apple इस मामले में पीछे रह गया है। अब संकेत मिले हैं कि कंपनी पहले iPhone लॉन्च की 20वीं एनिवर्सरी के मौके पर पहला मुड़ने वाला आईफोन ला सकती है।
कंपनी के पहले आईफोन की 20वीं एनिवर्सरी साल 2027 में है और इसमें आखिरकार ऐपल लवर्स का इंतजार खत्म हो सकता है। कंपनी फोल्डेबल आईफोन पर लंबे वक्त से काम कर रही है और इससे जुड़े लीक्स और अफवाहें सामने आती रही हैं। हालांकि, ऐपल की कोशिश हमेशा ही बाकी कंपनियों के इनोवेशंस को बेहतर ढंग से पेश करने की रही है और एक बार भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
इंडस्ट्री इनसाइडर्स से मिली जानकारी
स्मार्टफोन इंडस्ट्री के इनसाइडर मिंग-ची-कुओ ने बताया है कि ऐपल का फोल्डेबल आईफोन अभी अर्ली फेज में है और इसे डिवेलपमेंट के बाद कंपनी साल 2027 में रिलीज करेगी। इस डिवाइस को पहले आईफोन लॉन्च के 20 साल पूरे होने के मौके पर पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मॉडल का डिजाइन Samsung Galaxy Z Fold की तरह बुक स्टाइल में मुड़ने वाला हो सकता है।
याद दिला दें कि सैमसंग का Galaxy Z Fold 6 बाहर से फोल्ड होने पर स्टैंडर्ड फोन जैसा दिखता है तो वहीं ओपेन करने पर किसी टैबलेट की तरह बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसी तरह मुड़ने वाले आईफोन में बाहर 5.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है और अंदर 7.8 इंच का फोल्डेबल डिवाइसेज दिया जा सकता है। सामने आया है कि फोल्डेबल आईफोन में मिनिमल क्रीज के अलावा बेहतर बैटरी लाइफ और मौजूदा फोल्डेबल के मुकाबले बेहतर डिजाइन मिल सकता है।
फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले पैनल्स के लिए ऐपल LG या Samsung जैसे ब्रैंड्स के साथ मिलकर काम कर सकता है। इस डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं लेकिन लीक्स से संकेत मिले हैं कि इसमें अंडर-डिस्प्ले FaceID मिल सकती है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN