Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह

आईपीएल की सभी 10 टीमों में इस वक्त अगर सबसे ज्यादा खुशी का माहौल किसी टीम में होगा तो वे मुंबई इंडियंस ही होगी। टीम ने जिस तरह नीचे से कमबैक किया है, वो शानदार है। कहां तो टीम नौवें नंबर पर संघर्ष कर रही थी, लेकिन चंद दिनों में ऐसा खेल दिखाया की सीधे तीसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। अब टीम प्लेऑफ में पहुंच पाती है कि नहीं, ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन मुंबई ने बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी तो बजा ही दी है। 

नौवें से सीधे तीसरे नंबर पर पहुंची मुंबई इंडियंस की टीम

अभी 12 अप्रैल की ही बात है, उस दिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर थी। उस वक्त सभी ने सोच लिया था कि अब इस टीम का कुछ नहीं हो सकता। प्लेऑफ में जाने की बात तो बहुत दूर की थी, लेकिन इसके बाद टीम ने कमबैक किया और अपने सारे मैच जीतने शुरू कर दिए। टीम 23 अप्रैल का अपना मैच जीतने के बाद सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। जो टीमें चौथे और पांचवें नंबर पर थी, वो अब नीचे चली गई हैं। इस बीच खास बात ये है कि अभी चार टीमों के 10 अंक हैं। लेकिन इन सभी में मुंबई की टीम टॉप पर है, वो इसलिए क्योंकि उसका नेट रन रेट काफी बेहतर हो चला है। 

सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने भी बनाने शुरू किए बड़े रन

हार्दिक पांड्या को पहले से ही रन बना रहे थे और अपनी टीम को जीत दिलाने के मिशन में जुटे थे, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने भी रन बनाने शुरू कर दिए हैं, ये सबसे बड़ी और अच्छी बात मुंबई के लिए है। जसप्रीत बुमराह जहां एक ओर ज्यादा विकेट तो नहीं ले रहे, लेकिन रन भी नहीं दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ट्रेंट बोल्ट अपना काम शानदार अंदाज में कर रहे हैं। ऐसे में चाहे गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी हर तरफ से टीम बेहतर कर रही है। मुंबई की टीम की ये खासियत रही है कि ये टीम अगर एक बार जीत का स्वाद चख ले तो फिर लगातार जीतना उसकी आदत में शुमार हो जाता है। अब टीम वैसा ही कुछ कर रही है। 

आने वाले मुकाबले होंगे काफी अहम

इस बीच मुंबई की टीम भले ही अभी नंबर तीन पर पहुंच गई हो, लेकिन आने वाले मुकाबले उसके लिए काफी ज्यादा अहम होने वाले हैं। उसे एलएसजी, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस से आने वाले वक्त में मुकाबला करना है, जो आसान तो कतई नहीं होगा। ऐसे में टीम को लगातार उसी तरह का खेल जारी रखना पड़ेगा, जैसा वे अभी पिछले तीन चार मैचों से कर रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर टीम एक बार फिर से चैंपियन बनने की दावेदार बन जाएगी।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV