Source :- LIVE HINDUSTAN
कम ऑयली बनेगा फ्राइड फूड
फ्राइड फूड खाना किसे पसंद नहीं। गरमा-गरम समोसे, पकौड़े, पूड़ियां हर कोई खाना चाहता है लेकिन कमबख्त हेल्थ आड़े हाथों आ जाती है। इन्हें बनाने में ढेर सारे तेल का इस्तेमाल होता है जो ना हार्ट के लिए अच्छा है ना ही आपके वजन के लिए। अब पूरी तरह तो फ्राइड फूड खाना अवॉइड नहीं किया जा सकता लेकिन कभी-कभार घर पर ही पकौड़े-समोसे बना रही हैं, तो ये छोटी-छोटी टिप्स जरूर फॉलो कर सकती हैं। इससे आपका फ्राइड फूड कम ऑयली बनेगा और टेस्ट में भी ज्यादा बेहतर भी होगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN