Source :- LIVE HINDUSTAN

गर्मी के मौसम में एयर कंडिशनर (AC) की जरूरत महसूस कर रहे हैं लेकिन सही मॉडल का चुनाव नहीं कर पा रहे तो हम आपका काम आसान कर रहे हैं। हम चुनिंदा डील्स की लिस्ट एकसाथ शेयर कर रहे हैं।

गर्मियों की भीषण तपिश में जब तापमान 48 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, तब एक भरोसेमंद और एनर्जी-एफिशिएंट एयर कंडीशनर केवल लग्जरी नहीं, बल्कि एक जरूरत बन जाता है। लगातार महंगी होती बिजली को देखते हुए, AC खरीदते वक्त उसके चलने की लागत एक बड़ा पहलू बन गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर सही टेक्नोलॉजी वाला एयर कंडीशनर चुना जाए, तो वह ना केवल बिजली की खपत को कम करता है, बल्कि लंबे समय वक्त तक बढ़िया परफॉर्मेंस भी देता है। हम यहां बेस्ट एनर्जी एफिशिएंट मॉडल्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

एलिस्टा EL-SAC18-5INVBP5 स्प्लिट इन्वर्टर एयर कंडीशनर- (57,000 रुपये)

एलिस्टा EL-SAC18-5INVBP5 एक फीचर-लोडेड, हाई-परफॉरमेंस कूलिंग सॉल्यूशन है। यह 1.5-टन, 5-स्टार रेटेड स्प्लिट इन्वर्टर AC बिजली की खपत को कंट्रोल करते हुए बढ़िया कूलिंग ऑफर करता है। इसका 4-इन-1 कन्वर्टिबल सिस्टम अलग-अलग कमरे की स्थितियों और यूजेस के हिसाब से परफॉर्म करता है। 5-स्टार रेटेड AC ब्लूफिन तकनीक सपोर्ट वाले AC में 100 प्रतिशत कॉपर कंडेनसर है। एयर-कंडीशनर में 3-इन-1 एंटी-वायरस एचडी फिल्टर भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale की टॉप Smart TV डील्स, सबकी कीमत 30 हजार रुपये से कम

डाइकिन 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC – (66,200 रुपये)

डाइकिन 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर एसी भी बेहतरीन कूलिंग के साथ एनर्जी एफिशिएंट ऑफर करता है। एयर कंडीशनर में नियो-स्विंग इन्वर्टर कंप्रेसर है। एसी की एनर्जी रेटिंग 5-स्टार है और इसकी ISEER रेटिंग 5.2 है। इसमें डाइकिन के पेटेंटेड इकोनो मोड और पावर चिल ऑपरेशन भी ऐड किया गया है, जो पावर ग्रिड पर ज्यादा दबाव डाले बिना फास्ट कूलिंग देता है। मॉडल में 100 प्रतिशत कॉपर कंडेनसर है और इसमें कोंडा एयरफ्लो सिस्टम शामिल है, जो पूरे कमरे में एक जैसी कूलिंग की गारंटी देता है।

Loading Suggestions…

LG 1.5 टन 5 स्टार AI DUAL इन्वर्टर स्प्लिट AC – (73,990 रुपये)

लिस्ट में LG का 1.5 टन 5 स्टार AI DUAL इन्वर्टर स्प्लिट AC है जो कम बिजली यूज करने के साथ इंटेलिजेंट कूलिंग ऑफर करता है। AC में AI कन्वर्टिबल 6-इन-1 कूलिंग टेक मिलता है। इस AC में LG का DUAL इन्वर्टर कंप्रेसर है। इसकी ISEER रेटिंग 5.2 है और सालाना बिजली की खपत लगभग 685 यूनिट आती है। यूनिट में एंटी-वायरस सिक्योरिची के साथ HD फिल्टर, जंग से बचने के लिए इनडोर और आउटडोर यूनिट पर ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन और स्मार्ट डायग्नोसिस मिल रहा है।

Loading Suggestions…

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में बेस्ट एयर कूलर्स, सेल में तगड़ी छूट पर खरीदने का मौका

वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC – (79,990 रुपये)

वोल्टास स्प्लिट एसी में हीट लोड के आधार पर कूलिंग को एडजस्ट करने के लिए एक वेरिएबल-स्पीड इन्वर्टर कंप्रेसर है। यह एसी मीडियम साइज के कमरों (111-150 वर्ग फीट) के लिए परफेक्ट है और इसे भारत में गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी 5-स्टार एनर्जी रेटिंग और 5 का एक अच्छा ISEER मूल्य इसे भारतीय यूजर्स के लिए एक बढ़िया मॉडल बनाता है। इस एसी के कंप्रेसर पर 10 साल और पीसीबी पर 5 साल की वारंटी है।

Loading Suggestions…

ब्लू स्टार 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC – (79,990 रुपये)

ब्लू स्टार इन्वर्टर एसी इन्वर्टर रोटरी कंप्रेसर के साथ आता है। एनर्जी एफिशिएंट मॉडल हर साल केवल लगभग 755kWh का यूज करता है और इसकी ISEER रेटिंग 5.1 है। इसमें एक प्रेसिजन कूलिंग टेक्नोलॉजी है, साथ ही एंटी-रस्टिंग ब्लू फिन कोटिंग भी मिलती है। कंप्रेसर पर ब्रशलेस डीसी मोटर वाले डिवाइस में एक्सट्रा एनर्जी सेविंग के लिए इको-मोड भी दिया गया है।

Loading Suggestions…

SOURCE : LIVE HINDUSTAN