Source :- LIVE HINDUSTAN

बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश के इस अनुरोध का मुख्य उद्देश्य कपास, गेहूं, मक्का और सोयाबीन जैसे अमेरिकी कृषि उत्पादों के आयात में उल्लेखनीय वृद्धि करना है। इससे अमेरिकी किसानों को लाभ मिलेगा।

Pramod Praveen एएनआई, ढाकाMon, 7 April 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
कम से कम 3 माह की दें मोहलत, ट्रंप के टैरिफ से बिलबिलाए मोहम्मद यूनुस; लगा रहे लाभ-लोभ वाली गुहार

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को एक पत्र लिखकर उनसे बांग्लादेश पर रेसिप्रोकल टैरिफ को तीन महीने तक टालने की गुहार लगाई है। अपनी चिट्ठी में नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री ने ट्रंप से अनुरोध किया है,वे तीन महीने तक टैरिफ अटैक रोकें। ताकि उनकी अगुवाई वाली अंतरिम सरकार बांग्लादेश को अमेरिकी निर्यात में पर्याप्त वृद्धि करने की अपनी पहल को सुचारू रूप से लागू कर सके। मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी है।

फरवरी में वाशिंगटन डीसी में प्रतिनिधि डॉ. खलीलुर रहमान की यात्रा का हवाला देते हुए यूनुस ने अपने पत्र में कहा है कि बांग्लादेश इस तरह की सक्रिय पहल करने वाला पहला देश है। बयान में कहा गया है कि तब से दोनों पक्ष विशिष्ट कार्रवाइयों की पहचान करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। बयान में यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश अमेरिका से तरलीकृत प्राकृतिक गैस आयात करने के लिए बहु-वर्षीय समझौता करने वाला पहला देश है। इसलिए उसे तीन महीने की मोहलत दी जाए।

तीन माह की रोक से अमेरिका को ही फायदा

बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश के इस अनुरोध का मुख्य उद्देश्य कपास, गेहूं, मक्का और सोयाबीन जैसे अमेरिकी कृषि उत्पादों के आयात में उल्लेखनीय वृद्धि करना है। इससे अमेरिकी किसानों को लाभ मिलेगा। मोहम्मद यूनुस ने चिट्ठी में लिखा है कि दक्षिण एशियाई देशों में अधिकांश अमेरिकी निर्यातों पर बांग्लादेश का टैरिफ सबसे कम है। मुख्य सलाहकार ने अपनी चिट्ठी में ये भी संकेत दिया है कि अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ में और कटौती की जा रही है, जिसमें गैस टर्बाइन, सेमीकंडक्टर और चिकित्सा उपकरण जैसे शीर्ष अमेरिकी निर्यात आइटम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:भारत के चिकन नेक वाले इलाके के पास चीन का खतरनाक प्लान, बांग्लादेश ने दिया मौका
ये भी पढ़ें:PM मोदी-यूनुस की बैठक पर बांग्लादेश की ओछी राजनीति, बयान में की शरारतपूर्ण हरकत
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की करवाओ जांच, PM मोदी की यूनुस को दो टूक
ये भी पढ़ें:थाइलैंड में PM मोदी से मिले मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश से सुधरेंगे भारत के संबंध?

बंधुआ गोदामों का निर्माण होगा

मोहम्मद यूनुस ने ये भी कहा है कि बांग्लादेश बाजार में तेजी लाने के लिए कपास के लिए समर्पित शुल्क मुक्त बंधुआ गोदामों का निर्माण करेगा। मुख्य सलाहकार ने कहा, “हम कुछ परीक्षण आवश्यकताओं को समाप्त कर रहे हैं, पैकेजिंग, लेबलिंग और प्रमाणन आवश्यकताओं को युक्तिसंगत बना रहे हैं और सीमा शुल्क प्रक्रियाओं और मानकों को सरल बनाने जैसे व्यापार सुविधा उपाय कर रहे हैं।” प्रोफेसर यूनुस ने राष्ट्रपति ट्रम्प को आश्वासन दिया कि “बांग्लादेश आपके व्यापार एजेंडे का पूरी तरह से समर्थन करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।” बयान में कहा गया है कि वाणिज्य सलाहकार द्वारा बांग्लादेश की कार्रवाई का विवरण देते हुए एक अलग पत्र जल्द ही अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को भी भेजा जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN