Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/karanveer_chum_shrutika_1736581907579_1736581926389.pngबिग बॉस 18 का फिनाले अब बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। फिनाले से कुछ दिन पहले ही श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो गई हैं। बाहर आने के बाद श्रुतिका ने घर के अंदर बचे लोगों के बारे में बात की। उन्होंने करणवीर और विवियन संग अपने रिश्ते पर बात की। साथ ही, उन्होंने करणवीर और चुम के रिश्ते पर हुए सवाल पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि चुम और करण ने खुद कहा है कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
चुम संग अपनी दोस्ती पर क्या बोलीं श्रुतिका?
बिग बॉस 18 के घर में श्रुतिका और चुम के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी। उस दोस्ती के बारे में टेली मसाला से बात करते हुए श्रुतिका ने कहा कि चुम उनके लिए प्रायोरिटी थी, लेकिन चुम के लिए मेरे साथ-साथ करणवीर और शिल्पा भी प्रायोरिटी थीं। श्रुतिका ने कहा कि वो दोस्ती में किसी से अपेक्षाएं नहीं रखती हैं क्योंकि अगर वो ऐसा करेंगी तो उन्हें ही दुख पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि घर में उनके पास अर्जुन (उनके पति) नहीं थे और चुम से उनका लगाव बढ़ गया। श्रुतिका ने कहा कि पहले दो-तीन हफ्ते उन्हें चुम से अपेक्षाएं थीं, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को समझाया और अपेक्षा करना बंद किया।
करण और चुम के रिश्ते पर क्या बोलीं श्रुतिका?
श्रुतिका से इस दौरान पूछा गया कि करणवीर उन्हें चुम के लिए कैसे लगते हैं। इसपर श्रुतिका ने कहा, “तो हमारे जो बेस्टफ्रेंड होते हैं, बहन या कोई भी होती है तो हम उसके लिए सोचते हैं कि ये लड़का उसके लिए ठीक है या नहीं। आप बहुत उनको देखते हैं कि ये कैसा है, ये ये है…हम हमारी खुद की गलती सब भूल जाते हैं। इतना देखने परखने के बाद मुझे लगा कि वो कभी-कभी मतलबी हो जाते हैं। पर जाते-जाते जाते मुझे लगा कि मैं इतना देख-परख क्यों रही हूं? अगर वो दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं तो ठीक है।”
श्रुतिका ने आगे कहा कि चुम और करण, दोनों ने शो पर साफ कर दिया कि दोनों के बीच दोस्ती से ऊपर कुछ नहीं है। आगे उन्होंने कहा, “हां, दोस्ती से ऊपर एक लाइकिंग है, लेकिन दोनों ने साफ कर दिया कि रिलेशनशिप जैसा कुछ नहीं है।”
चुम का बाहर बॉयफ्रेंड है?
वहीं, श्रुतिका से जब पूछा गया कि चुम का कोई बाहर रिश्ता है, इसके बारे में उन्होंने आपको क्या बताया? इसपर श्रुतिका ने कहा कि वही जो चुम ने बाहर बताया था कि एक लंबा रिलेशनशिप था, जो था और वो बहुत प्यारा था। श्रुतिका से पूछा गया कि क्या चुम के दिल में भी करण के लिए प्यार है? इसपर श्रुतिका ने कहा कि ये आप चुम से पूछिएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वो उन्हें पसंद करती हैं एक दोस्त के जैसे। “वो बोलते हैं ना कि दोस्ती से ऊपर और रिलेशनशिप से थोड़ा नीचे।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN