Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 16, 2025, 18:53 IST

Dostana 2: करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में अब ये एक्टर लीड रोल में नजर आएंगे. पहले ये फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ बन रही थी, लेकिन अब नए सिरे से इसे शुरू किया जा रहा है.

करण जौहर की फिल्म पर नया अपडेट

हाइलाइट्स

  • करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ में विक्रांत मेस्सी लीड रोल में होंगे.
  • पहले कार्तिक आर्यन को चुना गया था, विवादों के चलते बदला गया.
  • फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होगी.

नई दिल्ली : करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना’ (2008) ने अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की जोड़ी से लोगों का दिल जीत लिया था. मजेदार पटकथा और बोल्ड सब्जेक्ट के वजह से ये फिल्म लंबे समय तक चर्चा में रही. अब सालों बाद, करण जौहर इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल ‘दोस्ताना 2’ लेकर आने की तैयारी कर रहे हैं.

इस बार कहानी में नया मोड़ ये है कि फिल्म में मेन रोल प्ले करने वाले हैं विक्रांत मेस्सी. पहले कार्तिक आर्यन को लीड रोल के लिए चुना गया था, लेकिन कुछ विवादों के चलते प्रोजेक्ट ठंडा पड़ गया था. अब प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू किया गया है और विक्रांत मेस्सी को इसके लिए चूज किया गया है.

क्यों चुना गया विक्रांत मेस्सी को?
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शंस ने विक्रांत को इस रोल के लिए फाइनल किया है. प्रोड्यूसर्स का मानना है कि कार्तिक के बाद अगर कोई कलाकार इस रोल को प्ले कर सकता है, तो वो विक्रांत मेस्सी ही हैं. उनके साथ इस फिल्म में लक्ष्य भी एक मेन रोल प्ले करते नजर आएंगे. हालांकि, फीमेल लीड को लेकर अभी कास्टिंग जारी है.

जनवरी 2026 में शुरू होगी शूटिंग
मेकर्स का प्लान है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू की जाए. फिल्म को साल के अंत तक बड़े पर्दे पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है. ‘दोस्ताना 2’ में लोगों को कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. डायरेक्टर के नाम पर अभी मुहर नहीं लगी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिल्म को ज्यादा मॉडर्न और फ्रेश अपील देने की कोशिश की जा रही है.

विक्रांत मेस्सी का वर्कफ्रंट
‘दोस्ताना 2’ के अलावा विक्रांत मेस्सी एक और बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं जो की’डॉन 3′ है. इस फिल्म में वो विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे, जो उनके करियर के लिए एक नई दिशा साबित हो सकती है. विक्रांत ने हाल के लोगों में अपनी एक्टिंग से अलग-अलग तरह के किरदारों को बखूबी निभाया है और अब ‘दोस्ताना 2’ में उनका एक नया रूप देखने को मिलेगा.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

करण जौहर ने बदला ‘दोस्ताना 2’ का पूरा गेम! कार्तिक की जगह ये एक्टर करेगा काम

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18