Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/13/1200x900/eeeew_1747141057374_1747141063165.PNG

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन की आवाज कराटे किड: लीजेंड्स के हिंदी वर्जन में सुनाई देगी। दोनों ने इस फिल्म के लीड किरदारों के हिंदी वर्जन को अपनी आवाज दी है। फिल्म 30 मई को रिलीज हो रही है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
कराटे किड: लीजेंड्स के हिंदी वर्जन में सुनाई देगी अजय देवगन और बेटे युग की आवाज

अजय देवगन और काजोल के बेटे युग देवगन भी अब अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म कराटे किड: लीजेंड्स के हिंदी वर्जन में युग अपने पिता अजय देवगन के साथ अपनी आवाज में किरदार डब करेंगे। खास बात ये है कि इस फिल्म में जैकी चैन, बेन वांग और नियल लारुसो लीड रोल में होंगे। अजय देवगन फिल्म कराटे में आइकॉनिक जैकी चैन के किरदार मिस्टर हैन को अपनी आवाज देंगे, जबकि युग की आवाज ली फोंग के रूप में सुनाई देगी। अजय देवगन ने पहले भी साउथ फिल्म एक्टर्स के लिए अपनी आवाज दी है। लेकिन ये पहला मौका है जब वो किसी इंटरनेशनल फिल्म के किरदार के लिए अपनी आवाज देंगे।

अजय देवगन और युग देवगन की आवाज का जादू

फिल्म के प्रोड्यूसर्स, सोनी पिक्चर्स इंडिया ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अजय और युग की एक प्यारी तस्वीर के साथ या जानकारी दी है कि दोनों की आवाज फिल्म कराटे में सुनाई देगी। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “मास्टर की आवाज नई है। और स्टूडेंट की भी! अजय देवगन और युग देवगन कराटे किड लेजेंड्स (हिंदी) में जैकी चैन और बेन वांग की जर्नी को जीवंत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

कराटे किड: लीजेंड्स की रिलीज

बता दें, न्यूयॉर्क शहर में सेट, कराटे किड: लीजेंड्स कुंग फू के टैलेंटेड ली फोंग की कहानी है, जो एक नए स्कूल में जीवन के साथ अपने आपको तैयार करता है और एक कराटे कम्पटीशन का हिस्सा बनता है। इस फिल्म की कहानी ली फोंग और कराटे गुरु जैकी चैन के आपसी रिश्ते पर भी बेस्ड है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने भी पिता शाहरुख खान के साथ मिलकर द लायन किंग के हिंदी वर्जन को अपनी आवाज दी थी । कराटे किड: लीजेंड्स का हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन 30 मई को थिएटर में रिलीज हो रहा है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN