Source :- KHABAR INDIATV
कप्तान अजिंक्य रहाणे
IPL 2025 का 68वां मुकाबला रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को करारी शिकस्त दी। हेनरिक क्लासेन की धमाकेदार नाबाद 105 रनों की पारी के दम पर हैदराबाद ने 110 रनों से जीत दर्ज की। यह IPL इतिहास में कोलकाता की सबसे बड़ी हार है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। यह टूर्नामेंट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। दिलचस्प बात यह है कि IPL के टॉप चार हाई स्कोर का रिकॉर्ड इसी टीम के नाम है। हैदराबाद ने इससे पहले 2024 में 287/3 और इसी सीजन 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286/6 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 18.4 ओवर में 168 रनों पर सिमट गई और बड़ी हार झेलनी पड़ी।
SRH के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद अजिंक्य रहाणे ने SRH के बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की। रहाणे ने कहा कि उन्हें लगता है कि SRH की टीम ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हां, हमने गेंदबाजी करते समय कुछ गलतियां कीं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उन्होंने खराब गेंदों का फायदा उठाया और सभी अच्छी गेंदों पर भी शॉट लगाए। इसका श्रेय SRH के बल्लेबाजों को जाता है।
KKR को कोई अफसोस नहीं
रहाणे ने कहा कि हमने स्लोअर गेंद डालने की कोशिश की लेकिन हम अपनी योजनाओं को पूरी तरह से अमली जामा नहीं पहना पाए। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, यह लीग काफी कठिन है। लेकिन हमारे पास कई मौके भी आए थे लेकिन हम उन्हें भुना नहीं पाए। हमारे पास ऐसे मौके आए थे जिन्हें हम भुनाते तो पॉइट्स टेबल में पहले या दूसरे स्थान पर भी रह सकते थे। लेकिन हमें कोई अफसोस नहीं, इस सीजन से बहुत कुछ सीखने को मिला। सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हम अगले साल और भी अधिक मजबूत होकर वापस आएंगे।
8वें स्थान पर किया फिनिश
पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 में 14 मैचों में सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका। टीम ने पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर फिनिश किया।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV