Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/04/1200x900/anuut6ff56tyrrrrseer_1746361213098_1746361225845.jpgबॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान की वेव्स समिट में पहनी गई सिंपल सी दिखने वाली इस साड़ी की कीमत आपको हैरान कर देगी। इसके अलावा लाखों की हैं करीना के हाथ की घड़ी। एक्ट्रेस के इस लुक ने खूब तारीफें बटोरी थीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हाल में वेव्स समिट 2025 में शामिल हुई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने करियर, फिल्मों के बारे में बात की थी। इस इवेंट में करीना सबसे हटके एक खूबसूरत नीले रंग की फ्रेंच शिफॉन साड़ी में पहुंची थी। उन्होंने अपने इस लुक को एअर्रिंग्स, हाथ में घड़ी और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया था। करीना के इस लुक और उनकी साड़ी की खूब चर्चा हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं करीना की इस साड़ी की कीमत कितनी है?
करीना कपूर के साड़ी की कीमत
करीना कपूर ने Atelier Shikaarbagh की डिज़ाइन की हुई फ्लावर प्रिंटेड फ्रेंच शिफॉन साड़ी को कस्टम किए हुए ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस साड़ी की कीमत 30,500 है। एक्ट्रेस के हाथों की घड़ी की Jaeger-LeCoultre रिवर्सो क्लासिक मोनोफेस है जिसकी कीमत 15 से 21 लाख के बीच है। करीना के इस लुक को फैंस ने पसंद किया है और उन्हें इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस बताया है। करीना अपने इसी अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं।
एक्ट्रेस की तारीफ
बता दें, हाल में ऑस्ट्रेलिया में कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइजर्स ने करीना कपूर को ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी पसंद बताया था। ऑर्गेनाइजर्स के मुताबिक करीना ऑस्ट्रेलिया में क्वीन हैं। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट से ज्यादा पॉपुलर हैं। एक कॉन्सर्ट के लिए भी एक्ट्रेस मोटी फीस लेती हैं।
फ्यूचर प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर पिछले कुछ सालों से अलग और नए तरह के किरदारों नजर आई हैं। पिछले साल उन्हें क्रू और सिंघम अगेन जैसी फिल्मों में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने OTT प्लेटफार्म के लिए जाने जां और द बकिंघम मर्डर नाम की फिल्मों में भी काम किया है। आने वाले दिनों में करीना मेघना गुलज़ार की फिल्म दायरा में नजर आने वाली हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN