Source :- LIVE HINDUSTAN

केंद्र अगले महीने पीएफ एडवांस क्लेम के लिए ऑटो सेटेलमेंट लिमिट को वर्तमान के 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने को मंजूरी दे सकता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, अगले महीने सरकार देगी बड़ी राहत!

PF Withdraw New Rule: करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार जल्द ही पीएफ विड्रॉल के ऑटो सेटलमेंट की लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने जा रही है। खबर है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) अगले महीने एडवांस क्लेम के लिए ऑटो-सेटेलमेंट लिमिट को वर्तमान के 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने को मंजूरी दे सकता है। सीबीटी अपनी अगली बैठक में (संभवतः मई में) ईपीएफओ ग्राहकों को महत्वपूर्ण राहत देते हुए मंजूरी दे देगा।” ईपीएफओ के वर्तमान में लगभग 7.4 करोड़ सक्रिय ग्राहक हैं।

क्या है डिटेल

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीटी अपनी अगली बैठक में जो कि संभवतः मई में होने वाली है, इसमें ईपीएफओ ग्राहकों को बड़ी राहत मिल सकती है।” पीएफ विड्रॉल लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है। इससे मैन्युअल वेरिफिकेशन की आवश्यकता के बिना राशि की निकासी संभव हो सकेगी। बता दें कि मई 2024 में, ऑटो क्लेम सेटलमेंट की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, ऑटो-सेटलमेंट क्लेम वित्त वर्ष 24 में लगभग 9 मिलियन से दोगुने से अधिक बढ़कर वित्त वर्ष 25 में लगभग 20 मिलियन हो गए।

ये भी पढ़ें:28 अप्रैल से खुल रहा इस साल का मोस्ट अवेटेड IPO, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी
ये भी पढ़ें:अडानी की इस कंपनी के प्रॉफिट में बड़ी गिरावट, हर शेयर पर ₹7.50 डिविडेंड का ऐलान

ATM और UPI से निकाल सकेंगे फंड

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीबीटी अपनी अगली बैठक में जून से एटीएम और यूपीआई के जरिए ईपीएफओ दावों को वापस लेने की मंजूरी भी दे सकता है। उन्होंने बताया कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की अनुमति देने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। ऑटो-सेटलमेंट सीमा में बढ़ोतरी के साथ मेंबर ऑटोमेटिकली 5 लाख रुपये तक की राशि तुरंत निकाल सकेंगे। वर्तमान में, सदस्यों को 1 लाख रुपये से अधिक की एडवांस रकम की निकासी के लिए मैन्युअल वेरिफिकेशन का इंतजार करना पड़ता था।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN