Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
तैनात सुरक्षाकर्मी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के चलते गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल कराए जाने का आदेश दिया है। ये मॉक ड्रिल बुधवार 7 मई को की जाएगी। सरकार ने कहा कि देश के 244 जिलों में एक साथ मॉक ड्रिल होगी। इनमें केलर, कर्नाटक और लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल है। 

तीनों राज्यों के इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल

सरकार की ओर से बताया कि बुधवार को कर्नाटक के बेंगलुरु अर्बन, मल्लेश्वरा, रायचूर जिले में मॉक ड्रिल होगी। इसके साथ केरल के कोच्चि और तिरुअनंतपुरम जिले में बुधवार को मॉक ड्रिल कराई जाएगी। इसमें केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप भी शामिल है। यहां राजधानी कवरत्ती में मॉक ड्रिल होनी है।

इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल

Image Source : INDIA TV

इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल

तैयारियों की ली जाएगी समीक्षा

एक साथ सभी जगह मॉक ड्रिल कराने का उद्देश्य आपातकालीन तैयारियों और सार्वजनिक सुरक्षा तंत्र को बढ़ाना है। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन मंगलवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में देश भर के मुख्य सचिवों और नागरिक सुरक्षा प्रमुखों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं।

बजेंगे सायरन

अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड महानिदेशालय की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, मॉक ड्रिल में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को चालू करना, बंकरों और खाइयों की सफाई और मरम्मत करना तथा शत्रुतापूर्ण हमलों के दौरान सुरक्षात्मक उपायों पर नागरिकों को प्रशिक्षण देना शामिल होगा।

शैडो कंट्रोल रूम का होगा परीक्षण

अन्य प्रमुख गतिविधियों में क्रैश- ब्लैकआउट प्रोटोकॉल लागू करना है। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को छिपाना, निकासी योजनाओं को अपडेट करना और हॉटलाइन और रेडियो सिस्टम के माध्यम से भारतीय वायु सेना के साथ संचार लाइनों का परीक्षण करना शामिल है। ऑपरेशनल तत्परता के लिए कंट्रोल रूम और शैडो कंट्रोल रूम का भी परीक्षण किया जाएगा।

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS