Source :- LIVE HINDUSTAN

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान जो कभी सेना पर अत्याचार का आरोप लगाते नजर आते थे अब पहलगाम हमले के बाद भारत के खिलाफ उसी सेना का दामन थामते हुए नजर आ रहे हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
कल तक जिसे गालियां दीं, आज उसी की गोदी में इमरान खान; थामा जनरल मुनीर का दामन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत-पाक के बीच तल्खी को बढ़ा दिया है। भारत ने इस हमले के बाद साफ कहा है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा। मगर भारत के इस सख्त रुख से पाकिस्तान बेचैन नजर आ रहा है। खास बात ये है कि इस बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने पलटवार करते हुए भारत पर ही आरोप जड़ दिए हैं कि ये हमला भारत ने खुद किया है ताकि पाकिस्तान को बदनाम किया जा सके। लेकिन सबसे हैरत की बात तब सामने आई जब कल तक पाक सेना को कोसने वाली इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अब उसी सेना की गोदी में जा बैठी है।

पार्टी अध्यक्ष गौहर अली खान ने खुलकर कहा कि भारत के खिलाफ पाक फौज के साथ कोई अगर-मगर नहीं चलेगा। उन्होंने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने को सीधे-सीधे युद्ध की कार्रवाई बताया और कहा कि पाकिस्तान को एकजुट होकर इसका जवाब देना चाहिए।

जेल भारत के खिलाफ जहर उगल रहे इमरान

इमरान खान जो इस वक्त जेल में बंद हैं, उन्होंने भी जेल से बयान जारी कर भारत पर ‘फॉल्स-फ्लैग ऑपरेशन’ चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जैसे पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को निशाना बनाया था, वैसा ही सीन अब दोबारा रचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:भोज के समय कोहड़ा रोपने चला पाकिस्तान,जंग के मुहाने पर रक्षा बजट बढ़ाने का प्लान
ये भी पढ़ें:नपा-तुला चीन और सऊदी अरब… जब से भारत ने खोली पोल, पाक के पुराने दोस्त हुए दूर
ये भी पढ़ें:साबुन से मकान तक सबकुछ बेचती है पाक सेना, कैसे पूरे देश का बिजनेस ही कब्जा लिया

इमरान ने मुनीर को बताया था तानाशाह और गद्दार

याद रहे कि इमरान खान वही नेता हैं जो कुछ महीने पहले तक जनरल असीम मुनीर को तानाशाह, गद्दार और सत्ता के भूखे कहकर जनता को उनके खिलाफ भड़का रहे थे। उनका सेना से इतना टकराव था कि उन पर जानलेवा हमले का आरोप भी फौज पर ही मढ़ा गया था। सेना से इसी तकरार के चलते इमरान को सत्ता से हटाया गया और फिर जेल में डाला गया। लेकिन अब वही इमरान और उनकी पार्टी मुनीर का दामन थामकर भारत के खिलाफ सुर में सुर मिला रही है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN