Source :- NEWS18
Last Updated:January 18, 2025, 12:53 IST
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान का हमलावर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सैफ पर हमले को 50 घंटे से ज्यादा हो गए, मगर पुलिस अब तक मिस्ट्री सुलझा नहीं पाई है. फिलहाल, सैफ अली खान की सेहत में काफी सुधार…और पढ़ें
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर हमले को 50 घंटे से अधिक बीत चुके हैं. 50 से अधिक लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. हमलावर के तीन-चार सीसीटीवी फुटेज आ गए हैं. करीना कपूर खान ने उस रात का मंजर पुलिस को बता दिया है. इन सबके बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक हमलावर अरेस्ट नहीं हो पाया है. वह पुलिस से आंख-मिचोली खेल रहा है. बार-बार कपड़े बदलकर पुलिस को गच्चा दे रहा है. उसकी हरकतों से यह तय है कि वह हलमवार बहुत शातिर है. वह पूरी प्लानिंग से सैफ अली खान के घर में घुसा और उन पर हमला किया. इसके बाद बार-बार कपड़े बदलकर भागता फिर रहा है. पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिल पाया है कि वह मुंबई में है भी या नहीं.
इस बीच सैफ अली खान पर हमले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है. शनिवार को सैफ अली खान के घर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है. पुलिस की 30 से अधिक टीमें हमलावर की तलाश में जुटी है. चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है. पूरे मुंबई का खाक-छाना जा रहा है. मगर आरोपी हमलवार को अब तक सुराग नहीं. सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर मुंबई से बाहर भाग चुका है या शहर के आस-पास ही छिपा है. पुलिस ने लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि किसी फिल्म या वेबसीरीज देखकर उसने वारदात को अंजाम दिया है. तो चलिए जानते हैं सैफ के हमलावर के भागने की पूरी क्रोनोलॉजी क्या है.
सैफ अली खान के हमलावर के भागने की क्रोनोलॉजी
- हमलावर पहले खार वेस्ट सद्गुरु शरण बिल्डिंग में सैफ अली खान पर हमला करता है. यह सैफ अली खान का घर है.
- यह कहानी गुरुवार रात दोपहर 2 से ढाई बजे के बीच की है.
- हमले के बाद ऑटो पकड़कर हमलावर बांद्रा रैलवे स्टेशन गया.
- बांद्रा से वह दादर गया.
- सुबह-सुबह दादर में एक मोबाइल शॉप में गया और ईयरफोन खरीदा.
- वहां से दादर टर्मिनल गया. लंबी दूरी की गाड़ी पकड़ी और पालघर की तरफ गया.
2 हजार मोबाइल टावर के ट्रैक खंगाले गए
यहीं बताना जरूरी है कि आरोपी हमलावर को पकड़ने के लिए सिसिटीवी और मैन्युअल तरीके से आरोपी तक पहुंचने की तलाश जारी है. पुलिस ने करीब 2 हजार मोबाइल टावर के ट्रैक रिकॉर्ड खंगाले गए हैं. यह सब खार से बांद्रा तक के मोबाइल टावर हैं. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को बड़ी लीड मिली है. मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की है. सैफ अली खान ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे.
अब कैसी है सैफ अली खान की तबीयत
इस बीच खबर है कि सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है और दो से तीन दिन में उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है. 54 साल के सैफ अली खान पर गुरुवार की सुबह बांद्रा में 12वीं मंजिल स्थित उनके फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अभिनेता पर गर्दन और रीढ़ समेत कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि अभिनेता को गहन चिकित्सा इकाई से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि खान को दो से तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है.
Mumbai,Maharashtra
January 18, 2025, 12:50 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18