Source :- NEWS18
Dhadak 2 Movie Changes : साल 2018 में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की हिट फिल्म धड़क ने युवा दिलों को छू लिया था. लेकिन इसका सीक्वल यानी धड़क 2 अब एक नए रंग-रूप और सोच के साथ सामने आ रहा है. फिल्म की कहानी पूरी तरह नई है, मेन रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नजर आएंगे और निर्देशन की कमान इस बार शाजिया इकबाल के हाथ में है. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सिर्फ सीक्वल के नाम पर बन रही है, बाकी सब कुछ नया है.
हाल ही में फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से मंजूरी मिली है, लेकिन ये मंजूरी इतनी आसान नहीं थी. बोर्ड ने फिल्म में कुल 16 बदलाव बताए है, जिनमें डायलॉग्स, सीन और शब्दों से लेकर तकनीकी एलिमेंट्स तक शामिल हैं. इसके बाद ही फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया.
संवेदनशील मुद्दों पर दिखाई गई सतर्कता
फिल्म में कुछ डायलॉग को राजनीतिक संकेत देने के कारण या जातिगत भावनाओं को आहत करने की आशंका के चलते बदला या म्यूट किया गया है. जैसे कि “धर्म का काम है” जैसी लाइन को बदलकर “पुण्य का काम है” किया गया. ये बदलाव इस उद्देश्य से किए गए हैं कि किसी भी वर्ग की भावनाएं आहत न हों.
तुलसीदास का दोहा भी बदला गया
एक गाने में इस्तेमाल किए गए तुलसीदास के दोहे को एक मिलते-जुलते वाक्य से रिप्लेस किया गया है. इसके साथ-साथ “3 हजार साल पुराना कचरा 70 साल में नहीं हटाया जा सकता” जैसे डायलॉग को भी बदलकर “सदियों पुराना भेदभाव महज 70 साल में नहीं हटाया जा सकता” कर दिया गया है.
विजुअल लेवल पर भी बदलाव
एक सीन में नीले रंग के कुत्ते को दिखाया गया था, जिसे सेंसर बोर्ड ने बदलने का सुझाव दिया है. वहीं एक महिला के साथ हिंसा के दृश्य को हटाकर वहां ब्लैक स्क्रीन दिखाने को कहा गया है.
फिल्म के शुरुआती डिसक्लेमर को पहले 20 सेकंड का रखा गया था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 1 मिनट 51 सेकंड किया गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि ये डिसक्लेमर तेज आवाज में सुनाई दे ताकि लोगों तक साफ मैसेज पहुंचे.
Yrkkh Update: कावेरी की कड़वी बातों से टूटी अभिरा, अरमान की होने जा रही सगाई..!!
फिल्म के मोशन पोस्टर को पहले ही लोगों से अच्छे कमेंट्स मिल चुके है, लेकिन कहानी और ट्रीटमेंट में किए गए इतने बड़े बदलाव फिल्म के असर को कितना प्रभावित करेंगे, ये देखना बाकी है. बदलावों से साफ है कि फिल्म सेंसिटिव मुद्दों पर जिम्मेदारी के साथ बात करने की कोशिश कर रही है. अब देखना है कि क्या ये बदली हुई धड़क 2 लोगों के दिलों पर भी वही छाप छोड़ पाएगी जो पहली फिल्म ने छोड़ी थी.
SOURCE : NEWS18