Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
ऐश्वर्या राय।

78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने 22वीं बार अपनी मौजूदगी दर्ज की है। उन्होंने साल 2002 में इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी शुरुआत की थी। हर साल की तरह ही इस बार भी लोगों को ऐश्वर्या का अंदाज बेहतरीन लगा। उनके रीगर लुक ने कान्स की रेड कारपेट पर चार चांद लगा दिए। जब से कान्स की शुरुआत हुई है, लोगों को बस उनका ही इंतजार था और लंबे इंतजार के बाद जब वो घड़ी आई तो एक्ट्रेस ने हर कसर को पूरा कर दिया। उन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ उनकी ही चर्चा होने लगी। रीगल लुक की तस्वीरें और वीडियो हर जगह छा गए। ऐश्वर्या की खूबसूरती और चेहरे के नूर से नजरें हटा पाना मुश्किल हो गया, लेकिन एक चीज जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा रही वो हैं ऐश्वर्या की सिंदूर से भरी मांग। ऐश्वर्या के लुक में सिंदूर ने सभी का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा और अब यही कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने एक तीर से दो निशाने मारे हैं।

ऐश्वर्या ने उठाया राष्ट्र का मुद्दा

कई लोगों ने ऐश्वर्या राय के इस रीगल लुक को डीकोड कर लिया है और इसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के जरिए दो खास संदेश देने की कोशिश की है। एक्ट्रेस को देखते ही नेटिजन्स ये बात करने लगे कि उन्होंने पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कई लोगों ने गेस किया कि क्या भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को इंटरनेशनल स्‍टेज पर पहुंचाने की ये एक कवायद है? लोग लगातार इस लुक की चर्चा के साथ यही कह रहे हैं कि एक्ट्रेस ने अपने इस सुहागन लुक के साथ दो बड़े संदेश देने की कोशिश की है। एक ओर उन्होंने राष्ट्र का मुद्दा उठाया है और दूसरी तरफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाया है। 

यहां देखें तस्वीरें

लोगों ने कर लिया डीकोड

दरअसल भारत अब अपने प्रतिनिधिमंडल को 33 देशों में भेज रहा है, जहां ऑपरेशन सिंदूर के बारे में चर्चा होगी, लेकिन उससे पहले ही ऐश्वर्या राय बच्‍चन की मांग में सजे इस स‍िंदूर ने ऑपरेशन सिंदूर को विदेशी मंच दे दिया है। एक शख्स ने इस लुक को देख कर कहा, ‘बिना बोले ही ऐश्वर्या को सटीक जवाब देना आता है। उन्होंने एक तरफ अभिषेक से अपने मजूबत रिश्ते को पेश किया, दूसरी ओर पाकिस्तान को तमाचा जड़ा है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘ऐश्वर्या को हर मंच का इस्तेमाल करना आता है। अंतरराष्ट्रीय मंच से वो दो मुद्दों को उठा रही हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसे कहते हैं ब्यूटी विद ब्रेन, इन्हें पता है कहां कैसे पहुंचना है।’ एक अन्य शख्स ने कहा, ‘एक चुटकी सिंदूर की असल कीमत तो ऐश्वर्या ने बताई है।’ इस तरह के कई और कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। 

कान्स 2025 में ऐश्वर्या की रॉयल एंट्री

इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भारतीय संस्कृति और फैशन का शानदार समागम पेश किया। उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई क्रीम और गोल्डन रंग की भव्य साड़ी पहनी, जिसमें बनारसी कढ़ाई और सिल्वर ज़री की बारीक सजावट थी। स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ उनका लुक बेहद शाही और आकर्षक नजर आया। पूरे गर्व और गरिमा के साथ मुकुट की तरह धारण किया। इसके साथ गहरी मैरून लिपस्टिक, परतदार रेड रूबी हार और खुले लहराते बालों ने उनके लुक को और भी भव्य और शाही बना दिया।

यहां देखें वीडियो

शुरू हुई थीं तलाक की अफवाहें

उनकी साड़ी और सिंदूर ने एक बार फिर उनके सुहागन लुक को सबके सामने लाकर यह स्पष्ट कर दिया कि वे आज भी अपनी वैवाहिक स्थिति को महत्व देती हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस बार भी किसी भी अफवाह पर बयान दिए बिना, अपनी सादगी और गरिमापूर्ण अंदाज से ही सबको जवाब दे दिया जो लोगों को खासा पसंद आया। पिछले साल ये अटकलें जोरों पर थीं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं है और उनके और अभिषेक बच्चन के बीच मनमुटाव चल रहा है। कई बार ऐसी खबरें सामने आईं कि ऐश्वर्या बच्चन परिवार से दूर केवल अपनी बेटी आराध्या के साथ रह रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने हर बार अपने शांत व्यवहार और संकेतों के जरिए इन अफवाहों का जवाब दिया।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV