Source :- NEWS18
Last Updated:January 20, 2025, 00:31 IST
अगर आप चाहते हैं कि आपके पसंदीदा रंगीन कपड़े लंबे समय तक नए जैसे दिखें, तो इन आसान और असरदार टिप्स को अपनाएं ताकि आपके कपड़े सुंदर दिखाई दें.
सभी को रंग-बिरंगे कपड़े पहनना पसंद है और कपड़े पुराने तब लगने लगते हैं जब उसका रंग फीका पड़ जाता है. रंगीन कपड़े हर किसी के वॉर्डरोब को खूबसूरत बनाकर रखते हैं और आपके स्टाइल को भी निखारते हैं. कलरफुल कपड़ों से लुक अच्छा दिखता है, लेकिन समय के साथ इनके रंग फीके पड़ जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके पसंदीदा रंगीन कपड़े लंबे समय तक नए जैसे दिखें, तो इन आसान और असरदार टिप्स को अपनाएं ताकि आपके कपड़े सुंदर दिखाई दें.
नमक का यूज करें
कोई भी रंगीन कपड़े को धोने से पहले पानी में एक कप नमक डालकर उसमें कपड़े भिगोएं. नमक रंग को स्थिर रखने में मदद करता है और कपड़े का रंग ज्यादा समय तक बनाए रखने में मदद करता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका कपड़ा जल्दी से पुराना ना हो तो यह नमक काफी उपयोगी साबित हो सकता है.
सिरके का इस्तेमाल करें
सिरका भी रंग को पक्का करने का एक आसान तरीका है. एक गिलास पानी में 2-3 चम्मच सिरका डालें और कपड़े धोने से पहले उन्हें इस मिश्रण में कुछ मिनट भिगोकर धोएं. यह रंग को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है. रंगीन कपड़ों को हमेशा ठंडे पानी में धोना चाहिए. गर्म पानी से रंग जल्दी निकल सकते हैं, जबकि ठंडा पानी रंग को सेफ रखता है.
कपड़े पलट कर धोएं
कपड़े धोने से पहले उन्हें अंदर से बाहर पलट लें, ताकि बाहरी रंग उसपर ना आए और कपड़े की लाइफ बढ़ सके. इसके अलावा कपड़ों को हवा में सुखाएं. सूरज की सीधी रोशनी से कपड़े के रंग जल्दी फीके हो सकते हैं. कपड़ों को छांव में या हवा में सुखाना सबसे अच्छा तरीका है, ताकि रंग बरकरार रहे. इन सरल और प्रभावी उपायों से आप अपने रंगीन कपड़ों को लंबे समय तक नयापन और ताजगी दे सकते हैं.
Other
January 20, 2025, 00:31 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18