Source :- Khabar Indiatv
गौरव भाटिया
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ भारत सरकार, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, पीएम मोदी को ही घेरने में लगी है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नई बहस शुरू हो गई है। दरअसल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पीएम मोदी का नाम लिए बिना एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें पीएम मोदी का सिर गायब है। कांग्रेस ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘जिम्मेदारी’ के समय गायब’। कांग्रेस के इस पोस्ट से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है और बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार किया है।
Related Stories
बीजेपी ने कांग्रेस को दिया जवाब
बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर कांग्रेस को जवाब देते हुए लिखा, ‘कांग्रेस ने कट्टरपंथी ‘सर तन से जुदा’ नारे को दुहराने के लिए बिना सिर वाला कुर्ता दिखाया है, जो मुस्लिम लीग 2.0 में इसकी निरंतर गिरावट को उजागर करता है।’ बीजेपी ने इसे विभाजनकारी, हताश और दिशाहीन बताया है।
बीजेपी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने जब वही भाषा बोली है जो पाकिस्तान समझता है, इस्लामाबाद के आधिकारिक हैंडल उसी तरह सिर काटने की बात दोहरा रहे हैं और अपने जिहादी पंथ को उजागर कर रहे हैं। पाकिस्तान और उसकी साथी कांग्रेस को जितनी धमकी देनी है, दें, नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा। आतंक का जवाब गोलियों से दिया जाएगा, बिरयानी से नहीं। यह निर्णायक नेतृत्व का युग है।’
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस के वेरिफाइड X हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की जाती है। इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद एक बहुत बड़ा सिग्नल शत्रु देश पाकिस्तान को दिया जाता है कि चिंता मत करो, भारत के अंदर मीर जाफर, तुम्हारे समर्थक उपस्थित हैं। ‘सर तन से जुदा’ आज कांग्रेस की विचारधारा और चरित्र बन चुका है।’
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि पाकिस्तान और कांग्रेस के बीच गठबंधन का मानना है कि वे भारत और सरकार को कमजोर कर सकते हैं और हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ सकते हैं। हालांकि, हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल हिमालय से भी ऊंचा है। हमारी सरकार और हमारे देश का मनोबल चट्टान की तरह मजबूत है, और किसी में भी हमारे देश के मनोबल को तोड़ने या कम करने की शक्ति नहीं है।’
पाकिस्तान के नेता ने भी कसा तंज
कांग्रेस ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना उनकी जो विवादित तस्वीर एक्स पर शेयर की है, उसे पाकिस्तान के नेता फवाद हुसैन ने भी रीपोस्ट किया है और कांग्रेस को नॉटी बताया है।
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS