Source :- NEWSTRACK LIVE

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के एक सांसद पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सीतापुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने बलात्कार, धमकी देने और बंधक बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

20 वर्षीय पीड़िता, जो सीतापुर की ही रहने वाली है, ने पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उसकी सांसद से मुलाकात 2018 में हुई थी। सांसद ने उसे राजनीति में आगे बढ़ाने का वादा किया और तैलिक महासंघ की महिला जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर दिया। महिला का दावा है कि इस दौरान सांसद ने उसका विश्वास जीत लिया और मार्च 2020 में कथित तौर पर उसे अपने घर में बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया। 

महिला का कहना है कि घटना के बाद सांसद ने उसे चुप कराने के लिए शादी का वादा किया, लेकिन 2024 में सांसद बनने के बाद उन्होंने शादी से इंकार कर दिया और उसे कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सांसद ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। 

सीतापुर पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर बलात्कार, आपराधिक धमकी और बंधक बनाने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया और मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज किया गया। महिला ने अपने बयान में सांसद पर दुष्कर्म का आरोप दोहराया है। 

पुलिस मामले में सभी जरूरी सबूत जुटा रही है। महिला और उसके परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि कानून के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पीड़िता ने सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उसका परिवार लगातार डर के माहौल में जी रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि वह इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटा रही है ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके।

SOURCE : NEWSTRACK