Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/18/1200x900/asfyy_1747587819452_1747587823045.jpg

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो कादर खान के बर्ताव से इतना परेशान हो गए थे कि हर दिन उन्हें लगता था वो जानबूझकर उनका आत्मविश्वास तोड़ रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
कादर खान की इस हरकत से परेशान हो गए थे ऋतिक रोशन, कहा था - वो मेरा आत्मविश्वास तोड़ रहे थे

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। लेकिन उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं रहा। एक स्टार किड होने के बावजूद ऋतिक ने एक्टिंग की बारीकियां पर्दे के पीछे से सीखीं, कैमरे के पीछे रहकर काम किया। अपने पिता समेत कई फिल्ममेकर्स के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया। इस दौरान उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। खासकर तब जब एक्टर कादर खान ने उनके लिए काम मुश्किल कर दिया था।

कादर खान ने ऐसे किया था परेशान

अपने करियर के शुरुआती दिनों में ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन की फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर और लेखक कादर खान बार-बार ऋतिक को कैमरा और लाइटिंग सेटअप बदलवाने को कहते रहे। उन्होंने कई बार बिना खास वजह के रिटेक्स करवाए, जिससे ऋतिक दिमागी रूप से थक चुके थे। लेकिन कादर खान के इसी रवैये ने ऋतिक को जिंदगी की सबसे अहम चीज़ें सिखाई।

कादर खान तोड़ रहे थे ऋतिक का आत्मविश्वास

ऋतिक ने एक इंटरव्यू में कहा था,“कादर खान साहब बार-बार कहते थे ये ठीक नहीं है, फिर से करो। मैं समझ नहीं पा रहा था कि ये हो क्या रहा है। मैं फ्रस्ट्रेट हो गया था।” उस वक्त ऋतिक को लगा कि शायद कादर खान उन्हें जानबूझकर परेशान कर रहे हैं, या वे उनकी काबिलियत पर भरोसा नहीं कर रहे। इस व्यवहार से ऋतिक की आत्मविश्वास पर भी असर पड़ा। लेकिन ये उनके लिए सीख थी।ऋतिक ने अपने इंटरव्यू में कहा, “आज जब पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है कि वो सारे अनुभव, वही बार-बार के सेटअप, वही पसीना सबने मुझे एक पक्का, समझदार एक्टर बनने में मदद की।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN