Source :- NEWS18
Last Updated:May 23, 2025, 23:17 IST
Aishwarya Rai Cannes 2025: ऐश्वर्या राय ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में बेटी आराध्या के साथ शामिल हुईं. ऐश्वर्या 2002 से कान्स का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि क्यों उनकी बेटी को कान्स फिल्म फे…और पढ़ें
ऐश्वर्या राय का ‘कान्स’ से गहरा लगाव है.
हाइलाइट्स
- ऐश्वर्या 2002 से कान्स का हिस्सा हैं.
- आराध्या को कान्स का माहौल पसंद है.
- आराध्या भीड़ में शांत रहती हैं.
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रही हैं. उन्हें हाल में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ काले कपड़ों में देखा गया. ऐश्वर्या 2002 से कान्स का हिस्सा बन रही हैं. पहले वह अपनी मां वृंदा राय के साथ इस इवेंट में जाती थीं. अब उनकी बेटी आराध्या उनके साथ जाती हैं. ऐश्वर्या राय ने एक बार बताया था कि आराध्या कान्स से अच्छी तरह परिचित हो गई है और फिल्म फेस्टिवल के माहौल को पसंद करती हैं.
ऐश्वर्या ने फिल्म कंपेनियन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था, ‘यह वाकई में साथ रहने के बारे में है. वे इससे परिचित हैं. वे यहां सबको जानती हैं. कान्स में लौटना, दोस्तों से मिलने जैसा है. वह इस मामले में मेरे जैसी है. उसे पैलेस पसंद है, उसे माहौल पसंद है. मुझे यकीन है कि उसे यह समझ में आता है कि यह वाकई में एक फिल्म फेस्टिवल है. अपने बच्चों में सिनेमा की दुनिया के लिए सम्मान देखना अद्भुत है. मुझे यकीन है कि यह सब उसमें समा रहा है.’
ऐश्वर्या राय से पूछा गया कि स्पॉटलाइट में रहने का आराध्या पर क्या असर पड़ता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या मीडिया से मिलने वाले ध्यान से आराध्या प्रभावित होती हैं, तो ऐश्वर्या ने फर्स्टपोस्ट को बताया, ‘भगवान की कृपा से उसमें गजब की सहनशीलता है. उसने बचपन से ही यह देखा है. जब भीड़ का सामना करती है, तो वह बहुत शांत हो जाती है, मानो सब कुछ समझ रही हो. हां, वह पब्लिक में मुझसे चिपक जाती है, क्योंकि लोग चिल्ला रहे होते हैं, धक्का-मुक्की कर रहे होते हैं. जब मैं उसके साथ भीड़ में होती हूं तो मैं उससे ज्यादा नर्वस हो जाती हूं.’
ऐश्वर्या राय ने आगे बताया था, ‘देखिए, कुछ भी हो सकता है. ऐसा नहीं है कि कोई नुकसान पहुंचाना चाहता है. लेकिन भीड़ में थोड़ी सी भी धक्का-मुक्की मेरी बेटी को चोट पहुंचा सकती है. इसलिए मैं भीड़ में उसके साथ बचकर आगे बढ़ती हूं, जबकि वह शांत रहती है. हर कोई मुस्कुरा रहा है और हाथ हिला रहा है और उसका नाम पुकार रहा है. यह उसके लिए एक फ्रेंडली दुनिया है. हर कोई उसे जानता है और उसे सबको जानना चाहिए. इसलिए उन्हें सेलिब्रिटी जैसा महसूस कराने की कोई कोशिश नहीं करती.’
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18