Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 20, 2025, 23:30 IST

Cannes 2025 Film Festival: साल 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में बॉलीवुड के कई स्टार्स अब तक शिरकत कर चुके हैं.इस समारोह में अनुपम खेर न…और पढ़ें

अनुपम खेर इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म तन्वी द ग्रेट को लेकर चर्चा में हैं. वह इस फिल्म में बतौर एक्टर भी काम कर रहे हैं और इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं.

शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल ने सत्यजीत रे की ‘अरण्येर दिन रात्री’ की स्क्रीनिंग से पहले वेस एंडरसन के साथ इस दौरान जमकर पोज दिए.

करण जौहर ने भी अपने कातिलाना अंदाज में कान्स 2025 में शिरकत की. अपनी पहली आधिकारिक उपस्थिति गुलाबी पैंटसूट में वह काफी डैशिंग लग रहे हैं.

स्टाइलिश एक्ट्रेस मौनी रॉय भी ने कल खूब जलवा बिखेरा, उन्होंने ऑफ-शोल्डर हाई-स्लिट ड्रेस और चोपार्ड ज्वेल्स पहने थे.

राहुल भट भी फेस्टिवल में अपने हॉलीवुड डेब्यू ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ की ऐनाउंसमेंट के दौरान नजर आए.

बोमन ईरानी, जिनकी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का कान्स में प्रीमियर हुआ, टक्सीडो में बहुत ही स्मार्ट लग रहे थे. इस दौरान वह उम्र को मात देते नजर आए.

फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग से पहले, ईशान खट्टर भी कान्स में जलवा बिखरते नजर आए.

बीते दिन अदिति राव हैदरी भी कान्स पहुंच चुकी हैं.

करण जौहर को कान्स में ओरी, खुशी कपूर और शिखर पहारिया के साथ देखा गया है. वे जाह्नवी कपूर को सपोर्ट करने के लिए शहर में हैं, जो फिल्म होमबाउंड के लिए रेड कार्पेट पर दिखाई गई.

homeentertainment

कान्स में छाई ‘तन्वी द ग्रेट’ की टीम, सितारों ने ऐसे लूट ली महफिल

SOURCE : NEWS18