Source :- NEWS18

Last Updated:May 24, 2025, 20:56 IST

प्रोड्यूसर चंदा पटेल ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ‘तेरा मेरा नाता’ का पोस्टर लॉन्च किया. इसमें सूरज कुमार और अंबिका ने अहम भूमिका निभाई है. फिल्म जल्द रिलीज होगी.

फिल्म ‘तेरा मेरा नाता’ जल्द रिलीज होगी.

हाइलाइट्स

  • चंदा पटेल ने कान्स में ‘तेरा मेरा नाता’ का पोस्टर लॉन्च किया.
  • फिल्म में सूरज कुमार और अंबिका मुख्य भूमिका में हैं.
  • ‘तेरा मेरा नाता’ जल्द ही रिलीज होगी.

नई दिल्ली: भारतीय फिल्ममेकर चंदा पटेल ने भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल रचते हुए अपकमिंग फिल्म ‘तेरा मेरा नाता’ का पोस्टर 78वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में लॉन्च किया. फिल्म में सूरज कुमार और अंबिका अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसकी इमोशनल कहानी व दमदार एक्टिंग पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता जगा रहे हैं.

कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से 24 मई 2025 तक चला. यह दुनियाभर के सिनेमा को एक मंच देता है. चंदा पटेल की रेड कार्पेट पर मौजूदगी भारतीय कंटेंट को मिले ग्लोबल पहचान की दिशा में एक और अहम कदम है. पोस्टर लॉन्च के दौरान कई हस्तियां मौजूद रहे, जिससे इस आयोजन को और भी शानदार बना दिया. ‘तेरा मेरा नाता’ एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ड्रामा है जो प्रेम, किस्मत और इमोशनल जुड़ाव जैसे चैप्टरों को दर्शाता है.

जल्द रिलीज होगी ‘तेरा मेरा नाता’
फिल्म ‘तेरा मेरा नाता’ का पोस्टर, जिसमें सूरज कुमार और भाविका को एक शांत प्राकृतिक दृश्य में दिखाया गया है, एक कोमल कहानी और खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी की झलक देता है. इस मौके पर चंदा पटेल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘कान्स में अपनी फिल्म का पोस्टर पेश करना, हमारे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. हमने तेरा मेरा नाता में अपना दिल और आत्मा झोंक दी है और फिल्म की पहली झलक को अंतरराष्ट्रीय मंच पर साझा करना हमारी पूरी टीम के लिए गर्व की बात है.’ फिल्म ‘तेरा मेरा नाता’ जल्द रिलीज होने वाली है. यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों से जुड़ने की पूरी क्षमता रखती है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

कान्स में लॉन्च हुआ ‘तेरा मेरा नाता’ का पोस्टर, गदगद हुईं प्रोड्यूसर चंदा पटेल

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18