Source :- KHABAR INDIATV
तेरा मेरा नाता का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च
13 मई से फैशन के महाकुंभ कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई चर्चित सितारों ने शिरकत की और अपने-अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरीं। बॉलीवुड के लिए इस बार कान्स और भी खास रहा, क्योंकि जहां जाह्नवी कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक जैसे सितारों ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया, वहीं कुछ शानदार फिल्मों का भी ऐलान हुआ। चंदा पटेल ने भी कान्स में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरा मेरा नाता’ का ऐलान किया और फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया, जिसकी काफी चर्चा है।
कान्स में तेरा मेरा नाता का पोस्टर लॉन्च
चंदा पटेल ने 78वें कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरा मेरा नाता’ का आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया, जिसमें फिल्म में सूरज कुमार और अंबिका मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर जारी होने के बाद से ही इसके चर्चे शुरू हो गए हैं। इससे पहले भी चंदा पटेल कई शानदार फिल्मों के निर्माण के जरिए सुर्खियां बटोर चुकी हैं, जिनमें ‘आई एम नॉट ए पोर्न स्टार’ भी शामिल है।
तेरा मेरा नाता ने बटोरी सुर्खियां
तेरा मेरा नाता की बात करें तो ये एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ड्रामा है, जो प्यार, किस्मत और इमोशनल कनेक्शन से जुड़े दो दिलों की कहानी है। चंदा पटेल की तेरा मेरा नाता के अलावा भी 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई और भी भारतीय फिल्मों ने सुर्खियां बटोरीं, जिनमें करण जौहर की ‘होमबाउंड’ भी शामिल है। इस फिल्म को कान्स में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला और ये देखकर जाह्नवी और ईशान खट्टर काफी इमोशनल हो गए।
13 से 24 मई के बीच हुआ कान्स का आयोजन
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की बात करें तो इवेंट का आयोजन 13 मई से 24 मई 2025 तक हुआ। 24 मई को कान्स की क्लोजिंग सेरेमनी हुई, जिसमें आलिया ने अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरीं। इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडिस, करण जौहर, अदिति राहव हैदरी सहित कई भारतीय हस्तियों ने शिरकत की। वहीं आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जैसे स्टार्स ने कान्स 2025 में अपना डेब्यू किया और खूब सुर्खियां बटोरीं।
SOURCE : KHABAR INDIATV