Source :- KHABAR INDIATV
आरुषि निशंक।
13 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से ही बॉलीवुड की कई हसीनाएं कान्स 2025 में जलवे बिखेरने में बिजी हैं। जाह्नवी कपूर, ऐश्वर्या राय से लेकर आलिया भट्ट तक अपने-अपने लुक्स से फैंस को हैरान कर चुकी हैं। अब सोशल मीडिया पर एक और हसीना अपने कान्स लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। ये हसीना हैं आरुषि निशंक, जिनके कान्स लुक की खूब चर्चा हो रही है। आरुषि ने इस साल अपना कान्स डेब्यू किया और अपने लुक से सबको अपना दीवाना बना दिया।
आरुषि निशंक का कान्स डेब्यू
आरुषि निशंक ने रेड कार्पेट पर सर्कुलर फैशन की ड्रेस पहनी थी, जिसको लेकर वह सुर्खियों में हैं। आरुषि ने ये ड्रेस पहनकर दुनिया को एक शक्तिशाली संदेश दिया। अपने कान्स डेब्यू के लिए आरुषी ने सर्कुलर फैशन को बढ़ावा देने के लिए कस्टम ड्रेस चुनी थी, जिसके जरिए उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का मैसेज देने की कोशिश की।
आरुषि के लुक ने बटोरी तारीफें
आरुषि के ड्रेस की बात करें तो अभिनेत्री ने लाइम ग्रीन कलर की खूबसूरत ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी, जिसमें जटिल हेंडवर्क किया गया था, जो ग्लैमरस लुक भी दे रहा था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को एक खूबसूरत नेकलेस, ईयरिंग्स के साथ कम्प्लीट किया था। आरुषि का ये लुक अब सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कई यूजर्स ने उनके लुक पर प्रतिक्रिया दी है।
पिता पूर्व सीएम तो बहन आर्मी अफसर
आरुषि के लुक पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘ये गाउन एकदम ड्रीमी है।’ एक और लिखता है- ‘बहुत खूब।’ एक अन्य ने लिखा- ‘क्या बात है, बिलकुल किसी प्रिंसेस की तरह।’ आरुषि के लुक पर और भी यूजर्स ने ऐसे ही रिएक्शन दिए हैं। बता दें, आरुषि मनोरंजन जगत के उन सितारों में हैं, जो राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती हैं। जी हां, अभिनेत्री उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी हैं। वहीं आरुषि की बहन श्रेयशी निशंक सेना की आर्मी मेडिकल कोर में कैप्टन के पद पर तैनात हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV