Source :- LIVE HINDUSTAN

कान के ड्रेसकोड को किया फॉलो

कान फिल्म फेस्टिवल ने शुरू होने के कुछ दिन पहले ही ड्रेस कोड डिसाइड किया। जिसमे न्यूडिटी और लांग ट्रेन, हैवी बॉल गाउन जैसी ड्रेसेज को बैन कर दिया। उसके बाद कई सारी हसीनाएं ब्यूटीफुल स्लीक टेलर्ड ड्रेस में नजर आईं। ऐसे में हर किसी को ऐश्वर्या राय के लुक का इंतजार था। लास्ट ईयर ड्रामेटिक लुक के बाद ऐश्वर्या साल 2025 में ब्यूटीफुल एंड ग्रेसफुल साड़ी वाले लुक में नजर आईं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN