Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/kartik_aaryan_1736604382243_1736604388387.jpgबॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी कर ली है। फिल्मों में बिजी शेड्यूल और स्टारडम के बावजूद कार्तिक ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया और अब वो एक सफल एक्टर के साथ इंजीनियर भी हैं। आज कार्तिक ने अपने कॉलेज के कन्वोकेशन फंक्शन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कॉलेज के बच्चों ने अपने हीरो का दमदार स्वागत किया। एक्टर अपनी डिग्री लेने के लिए अपनी मां को साथ ले गए थे।
एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बैक बेंचर से लेकर अपने कन्वोकेशन के स्टेज पर खड़े होने तक…यह सफर कितना अद्भुत रहा है। DY पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने, और अब आखिरकार मेरी डिग्री दी (जिसे पाने में एक दशक से ज्यादा का समय लग गया!)। धन्यवाद विजय पाटिल सर, मेरे शानदार टीचर्स यहां के सभी यंग ड्रीमर, जिन्होंने इतना प्यार दिया – यह घर लौटने जैसा महसूस हो रहा है!’
कार्तिक ने बताया कि उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग का सपना देखा था और कई बार ऑडिशन देने के लिए क्लास बंक किया। उनकी मेहनत और संघर्ष उन्हें प्यार का पंचनामा जैसी हिट फिल्म तक ले गए। लेकिन वह पढ़ाई का महत्व कभी नहीं भूले। कार्तिक की इस कामयाबी के बाद उनके फैंस उन्हें अपना रोल मॉडल मान रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, ‘ कार्तिक, हमें तुम पर गर्व है।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले तीन सालों से कार्तिक फिल्ममेकर्स के फेवरेट बने हुए हैं। उन्होंने भूल भुलैया 2 और 3, चंदू चैंपियन जैसी सफल फिल्में दी हैं, इसके अलावा वो OTT पर धमाका और फ्रेडी जैसी फिल्मों से कामयाबी पा चुके हैं। आने वाले दिनों में एक्टर के पास फ्रेडी 2, संदीप मोदी के साथ फिल्म, पति पत्नी और वो 2 और आशिकी 3 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN