Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/22/1200x900/ad_1737550423389_1737550440045.jpgबिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद सलमान खान अपना सारा समय फिल्म सिकंदर की शूटिंग में लगा रहे हैं ।अब एक्टर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह फिल्म सिकंदर की शूटिंग के दौरान मुंबई की सड़कों पर एक काली-पीली टैक्सी से उतरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता कि सलमान नीले रंग की शर्ट में टैक्सी से उतर कर बस्ती में चले जाते हैं। उनेक साथ कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं। फिल्म सिकंदर एक्शन से भरपूर होने वाली है जिसके लिए दबंग खान ने कड़ी मेहनत की है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी एक्टर की सिक्यूरिटी खास ख्याल रखा गया है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके फैंस एक्टर की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें नए किरदार में देखने का इंतजार कर रहे हैं। सिकंदर सलमान के करियर के लिए बड़ी फिल्म हो सकती है। इस फिल्म का डायरेक्शन आमिर खान की गजिनी बनाने वाले एआर मुरुगदास कर रहे हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं। सलमान और रश्मिका की जोड़ी स्क्रीन पर क्या धमाका करती है ये देखना मजेदार होगा। फिल्म इस साल ईद के मौके पर थिएटर में दस्तक दे रही है।
सलमान खान पिछले कुछ सालों में कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं दे पाए हैं। एक्टर की फिल्में राधे, किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दबंग खान वाला धमाल नहीं कर पाई हैं। ऐसे में सिकंदर से उम्मीदें ज्यादा है। इस फिल्म को सलमान के खास दोस्त साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN