Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/21/1200x900/Deva_1737441267882_1737441272170.jpgबॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ में काफी वॉयलेंट अवतार में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए एक-दो नहीं बल्कि कई क्लाइमैक्स शूट किए गए थे। लेकिन जाहिर तौर पर उनमें सिर्फ एक ही है, जिसे फिल्म के लिए फाइनल किया गया है और फाइनल एडिट के बाद फिल्म का हिस्सा बनाया गया है। करीब 70 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म ‘देवा’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 31 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। रोशन एंड्रियूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर काफी क्रेजी अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही चर्चा का विषय बन चुका है।
क्रू को भी नहीं पता है फिल्म का क्लाइमैक्स
फ्री प्रेस जर्नल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि शूटिंग का हिस्सा रही कास्ट और क्रू को भी यह नहीं पता है कि फिल्म का असली क्लाइमैक्स कौन सा है। क्योंकि कई बार क्लाइमैक्स शूट किए जाने के चलते किसी भी फाइनल कट पास करके फिल्म का हिस्सा बनाई गई एंडिंग के बारे में नहीं पता। फिल्म से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने बताया, “मेकर्स ने फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत हिडेन रखा है, ताकि हर कोई यह अनुमान लगाता रहे कि असल में एंडिंग क्या होगी। इससे ना सिर्फ ऑडियंस बल्कि टीम के लिए भी सस्पेंस बना हुआ है।”
देवा को गढ़ने में लगा पूरे तीन साल का वक्त
फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था जिसमें शाहिद कपूर काफी क्रेजी लुक में दिखाई पड़े। कबीर सिंह फेम एक्टर शाहिद कपूर फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। एक ऑफिसर जिसे एंगर इश्यूज हैं और वह गुस्से में किस हद से गुजर जाएगा इसका उसे खुद को भी पता नहीं होता है। फिल्म में जमकर गोलीबारी और खून खराबा दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहिद कपूर ने बताया कि यह फिल्म बनाने में कुल तीन साल का वक्त लगा है और इसे शूट करने में सिर्फ एक साल का वक्त।
शाहिद बोले आसान नहीं था देवा का किरदार
शाहिद कपूर ने कहा, “हमें अपना सब कुछ लगा दिया, अपना दिल और अपना दिमाग ताकि जनता को वह अनुभव दिया जा सके जो लंबे वक्त तक उनके साथ रहे। देवा का जो किरदार मैंने किया है वह बहुत कॉम्पलैक्स है। मैंने इससे पहले भी कुछ मुश्किल किरदार किए हैं, लेकिन अगर कोई किरदार था जिसने मुझे चुनौती दी और फिर भी मैं उसे कर पाया, तो वह देवा का किरदार है।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN