Source :- NEWS18

नई दिल्ली. किशोर कुमार अपनी शानदार गायिकी के लिए जाने थे. उन्होंने सैकड़ों फिल्मों के लिए कई सुपरहिट गाने गाए थे. किशोर कुमार निजी जिंदगी में अतरंगी किस्म के इंसान थे. उन्हें अजीबोगरीब चीजों का कलेक्शन रखने का बहुत शौक था. हाल ही में अमित कुमार ने अपने पिता किशोर कुमार के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपने पिता की सनक से जुड़े किस्से बताए.

किशोर कुमार को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली अफवाह यह रही कि वह कुछ लोगों को खुद से दूर रखने के लिए घर में खोपड़ियां और हड्डियां रखते थे. इस कहानी की सच्चाई बताते हुए अमित कुमार ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू  में कहा, ‘वो तो हम लेकर आए थे. हम लोग ईस्ट अफ्रीका, नैरोबी में शो करने के लिए गए थे. वहां पर उनको ऐसी चीजें इकट्ठा करने और खरीदने का शौक था, तो वापस आते वक्त हम सब लेकर आए थे. दरअसल, अभी भी वो सब ट्रस्ट में हैं.’

किशोर कुमार को पसंद था अफ्रीकन म्यूजिक

अमित कुमार ने यह भी बताया कि उनके पिता किशोर कुमार की अफ्रीकी कल्चर में गहरी दिलचस्पी थी, जिसमें संगीत, कला और मोतियां शामिल थे उन्होंने कहा, ‘उनको शौक था, आप जानते हैं, मोतियों का, अफ्रीकन ये वो. उन्हें अफ्रीकन म्यूजिक बहुत पसंद था.’

खुद पर मजाक करते थे किशोर कुमार

अपने पिता की अजीब आदतों को लेकर उड़ने वालीं अफवाहों पर हंसते हुए अमित कुमार ने कहा, ‘वह खुद पर मजाक करते थे. वह कहते थे कि ठीक है, दुनिया कहती है मुझे पागल, मैं कहता हूं दुनिया को पागल, बोलने दो पागल, अच्छा है ना.’

अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसने जीते थे 18 अवॉर्ड, 36 साल छोटी हीरोइन ने निभाया था Big B की मां का रोल

अमित कुमार ने बताया पिता से जुड़ा मजेदार किस्सा

इस बीच अमित कुमार ने फिल्ममेकर एसडी नारंग से जुड़ा किस्सा बताया. नारंग ने किशोर कुमार की अजीब आदतों के बारे में सुन रखा था, तो एक बार जब वह उनसे मिलने गए, तो बार-बार जमीन पर पैर पटकने लगे. यह सब देख किशोर कुमार हैरान होकर पूछ बैठे कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं. इस पर नारंग ने जवाब दिया, “मैंने सुना है आपने ऐसा फर्श बनवाया है, जो खुल जाता है और लोग उसमें गिर जाते हैं. जैसे कोई ट्रैप डोर हो. यह सुनकर किशोर कुमार जोर से हंस पड़े और बोले कि ऐसा कुछ भी नहीं है.

SOURCE : NEWS18