Source :- NEWSTRACK LIVE

अमृतसर: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और दो अन्य प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच शनिवार को एक अहम बैठक हुई, जिसमें किसानों ने केंद्र सरकार के साथ बातचीत के लिए सहमति दी। यह बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में आयोजित होगी। 

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, जो पिछले 54 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं, ने मेडिकल सहायता लेने पर सहमति जताई है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि उनका अनशन जारी रहेगा। डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से खनौरी सीमा पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों ने किसानों को 14 फरवरी को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, किसानों की मांग थी कि यह बैठक जल्द हो, लेकिन केंद्र ने दिल्ली में आचार संहिता के कारण 9 फरवरी से पहले बैठक आयोजित करने में असमर्थता जताई।

कोहाड़ ने किसान नेता डल्लेवाल के संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों का सशक्त रूप से प्रतिनिधित्व किया है। कोहाड़ ने मंच से किसानों की सहमति लेकर डल्लेवाल को मेडिकल सहायता के लिए मनाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल का 14 फरवरी की बैठक में मौजूद रहना बेहद महत्वपूर्ण है, और उनके स्वस्थ रहने से किसानों को मजबूती मिलेगी।

गौरतलब है कि एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के बैनर तले किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा की शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। उन्हें दिल्ली मार्च करने से रोका गया था, जिसके बाद उन्होंने यह प्रदर्शन शुरू किया। एसकेएम नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने किसानों के बीच एकता और डल्लेवाल की जान बचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मसौदा कृषि नीति को खारिज करना 12 मांगों की सूची में शामिल किया गया है। उनका आरोप है कि इस नीति के जरिए सरकार निरस्त किए गए कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की कोशिश कर रही है। इस पर एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के नेताओं ने कहा कि वे इस मसले पर अपनी बैठक में चर्चा करेंगे।

केएमएम नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसान संगठनों के बीच एकता बनाए रखने के प्रयासों का उल्लेख किया। वहीं, गुरविंदर सिंह भंगू ने बताया कि तीनों संगठनों ने एक बैठक कर विरोध प्रदर्शन में सहयोग और एकजुटता पर चर्चा की। पिछले साल एसकेएम, एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के बीच एकता के प्रयास सफल नहीं हो पाए थे। हालांकि, डल्लेवाल के अनशन शुरू करने के बाद एकता को लेकर ताजा बातचीत फिर से शुरू हुई है।

SOURCE : NEWSTRACK