Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 18, 2025, 10:25 IST

Rishi Kapoor Film Hum Tum: ऋषि कपूर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे. अगर उन्हें रोल पसंद नहीं आता था तो वह फिल्म में काम करने से साफ मना कर देते थे. यही वजह थी कि शुरुआत में ऋषि कपूर ने सैफ अली खान की फिल्म ‘हम…और पढ़ें

ऋषि कपूर ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म.

नई दिल्ली. ऋषि कपूर का बॉलीवुड में एक शानदार करियर रहा. उन्होंने अपने दम पर कई सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन 2000 के दशक के शुरुआती सालों में ऋषि ने कैरेक्टर रोल करने लगे. एक तरह से उनके करियर का दूसरा दौर भी काफी सफल रहा. हाल ही में डायरेक्टर कुणाल कोहली ने बताया कि ऋषि कपूर ने उनकी फिल्म ‘हम तुम’ रिजेक्ट कर दी थी, क्योंकि उन्हें लगा कि रोल बहुत छोटा है. हालांकि, बाद में ऋषि कपूर ने फिल्म में काम करने के लिए अपनी हामी भर दी थी. इस मूवी में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ने लीड किरदारों में थे.

रेडियो नशा के साथ इंटरव्यू के दौरान कुणाल कोहली ने बताया, ‘जब हम उनसे (ऋषि कपूर) मिलने गए, तब वह पूरी तरह से कैरेक्टर रोल नहीं कर रहे थे. वह लीड किरदार ही कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मेरे पास इस फिल्म में करने के लिए कुछ नहीं है. मेरे पास सिर्फ 7 सीन हैं. मैं नहीं कर रहा. किसी और से करवा लो. उन्होंने हमें वापस भेज दिया.’ हालांकि, कुणाल ने उम्मीद नहीं खोई और पोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से कहा कि वह एक बार फिर कोशिश करेंगे.

फिर कैसे तैयार हुए थे ऋषि कपूर?

कुणाल कोहली ने आगे बताया, ‘मैंने उनसे फिर से बात की और फिल्म में उनके सारे सीन्स के बारे में चर्चा की. उन्हें हर सीन पसंद आया. उन्होंने कहा ये सारे सीन अच्छे हैं इनमें और जोड़ दो. मैंने कहा कि सर, क्या आप फिल्म में बस घूमना चाहते हैं, या फिर एक मजबूत प्रभाव छोड़ना चाहते हैं? तब उन्होंने कहा कि हां चलो, बात तो ठीक है, करते हैं. कुणाल ने आगे बताया कि फिर उनकी ऋषि कपूर से अच्छी दोस्ती हो गई थी. मालूम हो कि ऋषि कपूर ने हम तुम फिल्म में सैफ अली खान के पिता का किरदार निभाया था.

सैल अली खान का टॉम क्रूज लुक

इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान कुणाल कोहली ने ‘हम तुम’ में सैफ अली खान के ‘टॉम क्रूज लुक’ के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि यह लाइन असल में सैफ और उनकी बेटी सारा अली खान के बीच हुई बातचीत से आई थी. कुणाल कोहली ने बताया, ‘मैं सैफ के घर पर था और हम अलग-अलग लुक्स ट्राई कर रहे थे और तभी सारा आईं. उस वक्त वह तब सिर्फ 10 या 12 साल की थीं. सैफ एक विग पहन रहे थे. सारा ने देखा और कहा- आपके बालों को क्या हुआ, अब्बा? सैफ ने कहा कि क्या! ये मेरा टॉम क्रूज लुक है.’

सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई ‘हम तुम’

कुणाल कोहली ने कहा कि जैसे ही उन्होंने यह लाइन सुनी, उन्होंने तय किया कि वह इसे फिल्म में जरूर जोड़ेंगे. उस वक्त सैफ ने कहा कि कौन सी लाइन? मैंने बोला कि यह मेरा टॉम क्रूज लुक है.’ बता दें कि ‘हम तुम’ इस वीकेंड सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई है. असल में यह मूवी साल 2004 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. ‘हम तुम’ की सक्सेस ने सैफ अली खान के करियर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘किसी और से करवा लो’, वो हिट फिल्म, जिसे ऋषि कपूर ने किया था रिजेक्ट

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18