Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
किसी हीरोइन से कम नहीं थीं रेखा की बहन

रेखा हिंदी सिनेमा की एक सदाबहार अभिनेत्री हैं। वह हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग से लेकर हर लुक को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। हर कोई रेखा और उनकी शालीनता का मुरीद है। वह अपनी खूबसूरती और आइकॉनिक किरदारों के लिए जानी जाती हैं। दशकों से ग्लैमर की चकाचौंध में रहने के बावजूद, रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना ही पसंद करती हैं। उनके परिवार और खास तौर पर उनकी बहन राधा के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। रेखा के परिवार में कुल 6 बहनें और 1 भाई है। इनमें से एक को मॉडलिंग करना पसंद था, लेकिन उन्होंने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई थीं।

एक्टिंग नहीं, मॉडलिंग के लिए थीं फेमस

रेखा के पिता और अभिनेता जेमिनी गणेशन ने तीन शादी की थी। उनकी पहली पत्नी से उन्हें चार बेटियां, दूसरी पत्नी से दो बेटियां और तीसरी पत्नी से एक बेटी और एक बेटा हुआ। ऐसे में रेखा का नाम जोड़ वह छह बहने और एक भाई हैं। उन्हीं में से एक हम रेखा की बहन राधा के बारे में बता रहे हैं। रेखा की सगी बहन का नाम राधा था। रेखा की तरह ही राधा भी अपनी बहन की तरह ही खूबसूरत हैं। राधा एक मॉडल से एक्टर बनी थीं। उन्होंने तमिल फिल्मों में काम किया है, लेकिन वह अपने फोटोशूट के लिए जानी जाती थी क्योंकि उनकी रुचि एक्टिंग से ज्यादा मॉडलिंग में थी।

रेखा की बहन ऐसे बिता रही जिंदगी

राधा को राज कपूर ने ‘बॉबी’ फिल्म ऑफर की थी, जिसमें उन्हें ऋषि कपूर के साथ काम करना था। हालांकि, उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी और बाद में यह फिल्म डिंपल कपाड़िया को ऑफर की गई। राधा की एक न से डिंपल की किस्मत चमक गई और वह रातों-रात बॉलीवुड सुपरस्टार बन गईं। 1981 में राधा ने अपने बचपन के दोस्त उस्मान सईद से शादी करने के बाद फिल्मी दुनिया छोड़ दी। सईद मशहूर दक्षिण भारतीय निर्देशक एस.एम. अब्बास के बेटे हैं। रेखा की बहन राधा आज अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV