Source :- LIVE HINDUSTAN

Tips to get rid of cooler fishy smell: कूलर के पानी से आने वाली बदबू ना सिर्फ उस हवा में सांस लेना मुश्किल कर देती है बल्कि सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को भी न्योता देती है। ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि आखिर कूलर के पानी से इस तरह की बदबू किस वजह से आती है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
कूलर के पानी से आ रही है मछली जैसी बदबू, समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 देसी जुगाड़

गर्मी और उमस भरे मौसम में लोगों को अकसर अपने कूलर से एक शिकायत आम बनी रहती है, और वो है कूलर के पानी से मछली जैसी बदबू का आना। कूलर के पानी से आने वाली बदबू ना सिर्फ उस हवा में सांस लेना मुश्किल कर देती है बल्कि सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को भी न्योता देती है। ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि आखिर कूलर के पानी से इस तरह की बदबू किस वजह से आती है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

क्यों आती है कूलर के पानी से गंदी बदबू

कूलर में लंबे समय तक जमा गंदा पानी, गंदे पैड्स और अंदर जमी फफूंदी की वजह से उससे बदबू आती है।

कूलर के पानी से मछली जैसी गंध को दूर करने के उपाय

अच्छी तरह करें कूलर की सफाई

कूलर को नियमित रूप से साफ करें। कई बार कूलर के टैंक और कूलिंग पैड्स में जमा गंदगी भी गंध का कारण बनने लगती है। इस बदबू को दूर करने के लिए हर 10-15 दिन में कूलर का पानी खाली करके टैंक को साफ करें।

सिरका का यूज

सिरका प्राकृतिक रूप से गंध और बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है। कूलर से आने वाली बदबू को दूर भगाने के लिए कूलर के टैंक में 1 कप सिरका डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके अलावा पानी और सिरका बराबर मात्रा में लेकर उससे कूलर के अंदर की सफाई करें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा गंध को अवशोषित करने में मदद करता है। कूलर से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए भी बेकिंग सोडा का यूज करें। इसके लिए कूलर के टैंक में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। उसके बाद टैंक को अच्छी तरह धो लें।

नींबू या सुगंधित तेल

कूलर की बदबू दूर करने के लिए नींबू या सुगंधित तेल का यूज किया जा सकता है। ये दोनों ही चीजें गंध दूर करके कमरे में फ्रेशनेस भरती हैं। इस उपाय को करने के लिए कूलर के पानी में कुछ बूंदें नींबू का रस या लैवेंडर तेल मिलाएं।

पानी बार-बार बदलें

कूलर में भरा हुआ पुराना, स्थिर पानी बैक्टीरिया के जन्म को बढ़ावा देता है। ऐसे में बैक्टीरिया को गंदे पानी में पनपने से रोकने के लिए हर 2-3 दिन में कूलर का पानी बदलें।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN