Source :- KHABAR INDIATV
केएल राहुल
LSG vs DC: केएल राहुल की शानदार पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से रौंद दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 40वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने महज 2 विकेट खोकर 160 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। केएल ने 3 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद छक्के से दिल्ली को शानदार जीत दिलाई। केएल 57 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 51 रनों की पारी खेली। कप्तान अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए।
लखनऊ को हराकर दिल्ली ने इस सीजन अपनी छठी जीत दर्ज कर ली है और अपने खाते में 12 पाइंट कर लिए हैं। पाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान पर मजबूती से बनी हुई है। इस सीजन लखनऊ को दिल्ली से दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पिछले मैच में दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत से अपने अभियान का आगाज किया था।
लखनऊ के बल्लेबाजों ने किया निराश
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान लखनऊ की टीम एडेन मारक्रम की अर्धशतकीय पारी और मिचेल मार्श के 45 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। मिचेल मार्श और मारक्रम के बीच पहले विकेट के लिए 60 गेंद में 87 रनों की साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।
एडेन मारक्रम ने 33 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये जबकि मार्श ने 36 गेंद में 1 छक्का और 3 चौके जड़े। आखिरी ओवर में आयुष बडोनी ने 21 गेंद में 6 चौके की मदद से 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 के करीब पहुंचाया। लखनऊ के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने का काम दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने किया। उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV