Source :- KHABAR INDIATV
केएल राहुल
आईपीएल 2025 सीजन के 60वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक इस सीजन अच्छा प्रदर्शन तो किया है, लेकिन प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए बाकी बचे तीन मुकाबलों में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा। इस मुकाबले में एकबार फिर से सभी की नजरें दिल्ली कैपिटल्स टीम के अहम खिलाड़ी केएल राहुल पर रहने वाली है, जिन्होंने अब तक इस सीजन बल्ले से काफी अच्छा खेल दिखाया है। राहुल के पास इस मुकाबले में विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी शानदार मौका होगा।
राहुल 33 रन दूर कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से
केएल राहुल ने आईपीएल 2025 के सीजन में 10 मैचों में 47.63 के औसत से 381 रन बनाएं हैं, जिसमें वह तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में भी कामयाब हुए हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 142.16 का रहा है। केएल राहुल यदि गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में 33 रन और बना लेते हैं तो वह अपने टी20 करियर में 8000 रनों का आंकड़ा हासिल कर लेंगे। राहुल यदि ऐसा करते हैं तो वह सबसे कम पारियों में इस आंकड़े को हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे जिसमें वह विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
कोहली ने अपने टी20 करियर में 8000 रनों का आंकड़ा 243 पारियों में हासिल किया था। टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 8000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है जिन्होंने सिर्फ 213 पारियों में इस आंकड़े को हासिल किया था।
अब तक ऐसा रहा है केएल राहुल का टी20 करियर
टी20 क्रिकेट में केएल राहुल के अब तक के करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 236 मैचों की 223 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.15 के औसत से कुल 7967 रन बनाएं हैं। इस दौरान उनके बल्ले से जहां 6 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं तो उन्होंने 68 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। राहुल का टी20 में स्ट्राइक रेट 136.14 का रहा है।
ये भी पढ़ें
आज खुलेगी 3 टीमों की किस्मत? 2 मुकाबलों से IPL प्लेऑफ की तस्वीर होगी लगभग साफ, जानिए सारे समीकरण
IPL फाइनल को लेकर सौरव गांगुली का बयान आया सामने, कहा-यह इतना आसान नहीं है
SOURCE : KHABAR INDIAN TV