Source :- KHABAR INDIATV
केएल राहुल
दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर केविन पीटरसन ने अपनी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल टी20I में भारत के नंबर 4 के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं। राहुल ने इस सीजन अब तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आठ मैचों में 146.18 की स्ट्राइक रेट और 60.66 की औसत से 364 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनके हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद केविन पीटरसन ने ये बयान दिया है।
आपको बता दें कि केएल राहुल टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगा चुके हैं। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, यह उस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच था। इसी बीच केएल राहुल की हालिया फॉर्म को देखते हुए केविन पीटरसन का मानना है कि वह भारत की टी-20 टीम में वापसी के हकदार हैं।
केएल राहुल को लेकर केविन पीटरसन ने कही ये बात
RCB के खिलाफ मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में केविन पीटरसन ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत के लिए टी20 में केएल राहुल नंबर चार पर खेलें। उन्हें ऐसा लगता है कि टीम के पास कई सलामी बल्लेबाज हैं। उनके पास रोहित शर्मा है, सूर्यकुमार यादव है जो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन जिस तरीके से केएल राहुल अभी क्रिकेट खेल रहे हैं वह विकेटकीपिंग और नंबर 4 पर बैटिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
केविन पीटरसन को पसंद है केएल राहुल का अप्रोच
पीटरसन ने इस दौरान राहुल की पॉजिटिव अप्रोच की तारीफ की और चैम्पियंस ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन पर भी अपनी राय रखी। केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पीटरसन ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि उनके फ्रेंचाइजी में शामिल होने के बाद से केएल ने अपने खेल में कोई बदलाव किया है। जाहिर तौर पर केएल पिछले साल के अंत से लेकर अभी तक बहुत पॉजिटिव तरीके से खेल रहे हैं। उन्होंने देखा कि कैसे राहुल ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ मैच फिनिश किए और टीम इंडिया के चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें
कप्तान ऋषभ पंत सहित Playing 11 के सभी प्लेयर्स पर हुआ एक्शन, इम्पैक्ट प्लेयर को भी नहीं बख्शा
क्रुणाल पांड्या ने खोला मैच विनिंग पारी का राज, विराट कोहली को लेकर भी कह दी बड़ी बात
SOURCE : KHABAR INDIAN TV