Source :- KHABAR INDIATV
केएल राहुल
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे केएल राहुल ने नया कीर्तिमान अपने नाम किया। वो टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। विराट ने 243 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। लेकिन अब केएल राहुल ने 224 पारियों में 8000 रन पूरे करके विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच में 33 रन बनाते ही केएल राहुल ने टी-20 फॉर्मेट में 8000 रन का आंकड़ा छू लिया।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे केएल राहुल
ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने सिर्फ 213 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया था। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम है। बाबर ने 218 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम की थी। अब तीसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम आ गया है, जिन्होंने 224 इनिंग्स में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। चौथे नंबर पर विराट कोहली (243 पारियां) और पांचवें नंबर पर मोहम्मद रिजवान (244) का नाम है।
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
- क्रिस गेल- 213 पारियां
- बाबर आजम- 218 पारियां
- केएल राहुल – 224 पारियां
- विराट कोहली- 243 पारियां
- मोहम्मद रिजवान- 244 पारियां
केएल राहुल कर रहे हैं शानदार बल्लेबाजी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में केएल राहुल ने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पारी का आगाज किया। दिल्ली की ये नई ओपनिंग जोड़ी इस मैच में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाई। राहुल और फाफ ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 16 रन जोड़े। दिल्ली को पहला झटका फाफ डु प्लेसिस के रूप में लगा, वो 10 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद राहुल ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। खबर लिखे जाने तक केएल राहुल अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। अब देखने लायक बात होगी कि वो अपनी इस पारी को शतक में तब्दील कर पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें
पंजाब किंग्स का करिश्मा, मुंबई इंडियंस और SRH को छोड़ा पीछे; टॉप पर पहुंच गई टीम
बीच मैच में ही बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SOURCE : KHABAR INDIAN TV