Source :- LIVE HINDUSTAN
केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालू काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते है। हर साल अप्रैल अंत या मई की शुरुआत में मंदिर के कपाट खुलते हैं और फिर लाखों भक्त भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। गढ़वाल हिमालय की मनमोहक पहाड़ियों में बसा यह मंदिर, सबसे पवित्र हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक है। केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों और चारधाम में से एक है। रुद्रप्रयाग जिले में 11,968 फीट की ऊंचाई पर है। मंदिर तक पहुंचने के लिए 24 किलोमीटर की कठिन यात्रा करनी पड़ती है। चढ़ाई को पूरा करने में लोगों को 3 से 5 दिन का समय लग जाता है। ज्यादातर लोग पैदल यात्रा करते हैं तो वहीं कुछ पोनी/पालकी या फिर हैलीकॉप्टर से यात्रा पूरी करते हैं। हैलीकॉप्टर से यात्रा करने के लिए आपको पहले ही बुकिंग करनी होती है। अगर आप हैलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा करना चाहते हैं तो जानिए कब,कैसे बुकिंग होगी और किराया कितना होगा।
कब खुल रहे हैं केदारनाथ कपाट?
सर्दी के दिनों में छह महीने तक बंद रहने के बाद केदारनाथ मंदिर के द्वार 2 मई, 2025 को श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे।
कब होगी हैलीकॉप्टर की बुकिंग?
8 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से श्री केदारनाथ धाम और श्री हेमकुंड साहिब के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
कहां से होगी बुकिंग?
केदारनाथ यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर की बुकिंग IRCTC हेली यात्रा वेबसाइट से की जा सकती है।
कितना होगा किराया?
रिपोर्ट्स की मानें तो केदारनाथ हेली सेवा के किराये में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में सिरसी से सिरसी से केदारनाथ तक का किराया 6060 रुपये, फाटा से केदारनाथ तक का किराया 6062 रुपये और गुप्तकाशी से केदारनाथ तक का किराया 8532 रुपये हो सकता है।
हैलीकॉप्टर बुकिंग से पहले करें ये काम
केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। ऐसे में हैलीकॉप्टर बुकिंग आप तभी कर पाएंगे जब आपने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया हो।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN