Source :- LIVE HINDUSTAN

टेक ब्रैंड itel की ओर से मार्केट में नए वायरलेस इयरबड्स itel S9 Ultra लॉन्च किए गए हैं। इन इयरबड्स की कीमत 899 रुपये रखी गई है और ये स्टाइलिश डिजाइन के साथ आते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on

टेक ब्रैंड itel ने भारतीय मार्केट में अपने नए वायरलेस इयरबड्स S9 Ultra लॉन्च कर दिए हैं और इनमें स्टाइल से लेकर ड्यूरेबिलिटी और शानदार ऑडियो परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। S9 Ultra में पर्लेसेंट फिनिश वाला डुअल टोन डिजाइन दिया गया है और ये देखने में प्रीमियम लगते हैं। कंपनी का दावा है कि इन इयरबड्स के साथ इमर्सिव 360 डिग्री सराउंड साउंड एक्सपीरियंस दिया जाएगा।

पावरफुल बास के अलावा इसमें डीप और रिच साउंड क्वॉलिटी मिलेगी और इसमें AI इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। itel S9 Ultra में IPX5 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस सपोर्ट मिल रहा है और बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है। इसमें 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिनके साथ बेहतरीन ऑडियो प्रोफाइल मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale की टॉप-5 डील्स, ₹10 हजार से कम में मिल रहे हैं ये धांसू स्मार्टफोन

सिंगल चार्ज पर 30 घंटे सुनाएगा म्यूजिक

ब्रैंड का दावा है कि इयरबड्स को फुल चार्ज करने के बाद 300 घंटे तक लगातार म्यूजिक सुना जा सकेगा और इनमें पावरफुल 400mAh बैटरी दी गई है। बड्स में 28mAh और केस में 400mAh बैटरी दी गई है। साथ ही टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर किया गया है। म्यूजिक सुनने से लेकर कॉलिंग तक का अच्छा अनुभव S9 Ultra इयरबड्स के साथ दिया जाएगा।

itel S9 Ultra इयरबड्स में टच कंट्रोल्स और वॉइस ऐक्टिवेशन सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स केवल बड्स पर टच करते हुए कॉल्स रिसीव करने या फिर म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल करने जैसे काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:स्टाइल और टेक का मेल, दिल जीत लेंगे Huawei Band 9 और FreeBuds SE2; इतनी कीमत

इतनी है itel S9 Ultra की कीमत

आईटेल के नए इयरबड्स को केवल 899 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है और इन्हें देशभर में रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। डुअल टोन फिनिश के साथ आने वाले S9 Ultra को दो कलर ऑप्शंस- स्पेस ग्रे और डैजल ब्लैक में खरीदने का विकल्प मिलेगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN