Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/hina_khan_cancer_1736591491157_1736591561588.jpgहिना खान ने अपनी कैंसर जर्नी में हमेशा खुद को स्ट्रॉन्ग रखा है। उन्होंने खुद को कभी मरीज की तरह नहीं देखा, लेकिन अब हिना ने बताया कि कभी-कभी ऐसा होता कि उनका भी रोने का मन होता था।
हिना खान ने पिछले साल सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। हिना ने तबसे लेकर अब तक सोशल मीडिया पर हमेशा फैंस को मोटिवेट किया है, लेकिन उन्होंने कभी खुद को सबके सामने कमजोर नहीं होने दिया। अब एक्ट्रेस ने बताया कि जो भी लोगों को अब तक दिखा है उनकी लाइफ का हिस्सा, वो तो बस 5 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि वह सही समय पर लाइफ से जुड़ी सभी बातें बताएंगी।
पूरी स्टोरी नहीं की शेयर
हिना ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी स्टोरी अभी तो आई भी नहीं है। मैंने तो बस अपनी जर्नी का छोटा किस्सा बताया है। मुझे कई चीजों पर बात करनी है, काफी एक्सरीरियंस शेयर करना है। मैं करूंगी जल्द पता नहीं कब, लेकिन करूंगी जरूर। मैंने जो सोशल मीडिया पर शेयर किया है वो तो सिर्फ 5 प्रतिशत है, सिर्फ 5 प्रतिशत का जो भी मेरा सहा उसका। लेकिन सही समय पर।’
रोने का करता था मन
हिना से जब पूछा गया कि उन्हें इतनी ताकत कैसे मिली तो उन्होंने कहा, ‘पता नहीं कहां से ताकत आई, लेकिन शायद प्यार के जरिए जो मुझे मिला। मैंने अपनी पूरी जर्नी में पेशंट की तरह बिहेव नहीं किया। मेरी मां हैं घर में जो मुझपर डिपेंडेंट हैं। उन्हें जबसे मेरे कैंसर के बारे में पता चला वह खुद काफी बीमार होने लगीं। लेकिन कई बार मुझे प्रीटेंड करने पर बॉयफ्रेंड रॉकी से डांट पड़ी है कि क्यों दिखावा कर रही हो ठीक करने का। रोना है तो रो। कई बार ऐसा हुआ कि मुझे रोने का मन कर रहा था, लेकिन मेरी मां की वजह से मैंने नहीं किया। लेकिन मेरे प्रिटेंड से मेरे परिवार की परेशानी नहीं बढ़ी।’
हिना ने आगे कहा, ‘जब मैं सर्जरी के बाद ओटी से आई 10 सेकेंड में मैं सबसे मिली। बड़ी स्माइल लेकर आई चेहरे पर और सबसे हाथ मिलाया। अगले दिन जब सब आईसीयू में आए तो उन्होंने बोला कि आपकी उस स्माइल ने उनकी सारी चिंता दूर कर दी थी।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN