Source :- KHABAR INDIATV
छवि मित्तल की कैंसर जर्नी।
हिना खान और ताहिरा कश्यप के बाद अब छवि मित्तल ने अपनी ब्रेस्ट कैंसर जर्नी के बारे में फैंस को बताया है। उन्होंने 2022 में अपने ब्रेस्ट कैंसर के सफर से सभी को प्रेरित किया। एक्ट्रेस को अप्रैल 2022 के महीने में इस घातक बीमारी का पता चला था और 25 अप्रैल, 2022 को उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के बाद छवि ने अपने साहस और अपने स्वास्थ्य के प्रति दृढ़ संकल्प से कई लोगों को प्रेरित किया। आज, जब उनकी सर्जरी को तीन साल पूरे हो गए तो कैंसर सर्वाइवर छवि मित्तल ने अपनी दर्द भारी जर्नी के अलावा बताया कि कैसे उन्होंने इस दौर का साहस के साथ सामना किया।
कैंसर की जंग में अकेली पड़ गईं एक्ट्रेस
छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में, एक्ट्रेस ने अपनी कुछ झलकियां शेयर कीं और अपनी आवाज के जरिए, उन्होंने उस वक्त के बारे में बताया जब वह अकेले जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहीं। छवि ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनका कैंसर का सफर ‘अकेलेपन से भरा’ होगा। छवि को तब एहसास हुआ कि वह अकेली हैं जब उन्हें सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया और मेडिकल प्रोफेशनल्स ने उन्हें बार-बार ‘लम्पेक्टोमी और मिनी एलडी फ्लैप रिकंस्ट्रक्शन’ सर्जरी करने के लिए कहा।
अकेलेपन ने बनाया मजबूत और आत्मनिर्भर
छवि मित्तल को ब्रेस्ट कैंसर से छुटकारा दिलाने के लिए सर्जरी के दौरान उनके दाहिने स्तन का ऑपरेशन किया गया था। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने करीबी लोगों के होते हुए भी अकेले ही इस सफर को तय किया। इस बात पर जोर देते हुए छवि ने कहा, ‘मैंने अपनी फिजियोथेरेपी अकेले ही ली। टांके खुद निकलवाए… मैंने अपने शरीर की मालिश खुद करवाई। मैंने अपनी लाइफ में अकेले बैठकर ही अनगिनत आंसू बहाए। मैं दर्द में खोई हुई थी और फिर भी मैंने हर उस व्यक्ति को खो दिया, जिसके बारे में मुझे लगता था कि वह मेरे साथ है। लेकिन आज, मैं इतनी मजबूत हूं कि कभी-कभी मैं खुद को सोचती हूं कि क्या सच में ये मैं हूं। जैसा कि कहा जाता है, एक बार जब आप खुद से जुड़ जाते हैं। खुशी सब शेयर करते सकते हैं, लेकिन दर्द नहीं बांट सकते। हालांकि, आपको किसी और की जरूरत नहीं होती और मैं अपनी आत्मा से जुड़ गई हूं।’ वर्कआउट से लेकर अस्पताल में भर्ती होने तक, छवि ने अपने सफर की झलकियां शेयर कीं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘3 साल और ऐसा लगता है कि यह सब जीवन भर चलते रहेगा। सबक, लड़ाई, उतार-चढ़ाव से भरा जीवन… मुझे खुद पर बहुत गर्व है। यह आसान नहीं था, लेकिन जब तक मेरे पास मैं और मेरा आत्मविश्वास है, मैंने हर जंग जीत सकती हूं। मेरे तीसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं! #कैंसरवारियर #ब्रेस्टकैंसरवारियर।’
छवि मित्तल इन शोज में आ चुकीं नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो छवि मित्तल को ‘तुम्हारी दिशा’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘एक चुटकी आसमान’ और ‘कृष्णदासी’ जैसे कई शो में उनकी दमदार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
SOURCE : KHABAR INDIATV