Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 23, 2025, 18:31 IST

धर्मेंद्र, विनोद खन्ना और फिरोज खान जैसे दिग्गजों से शादी कर चुका ये एक्टर करियर में कई हिट फिल्मों में नजर आया. अपने काम से ज्यादा ये अपने लव अफेयर को सुर्खियों में रहा. 70 की उम्र में चौथी शादी रचाकर तो इसने …और पढ़ें

विलेन होकर लुक में देता था लीड हीरो को मात

नई दिल्ली. बॉलीवुड के हैंडसम हंक विलेन, सिर्फ परदे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं दिखते.इनकी असल जिंदगी फिल्मी कहानी जैसी ही है. अपनी ही बेटी की उम्र की लड़की से इन्होंने चौथी कर विलेन ने सभी को चौंका दिया था. अब सालों बाद रिश्तों और शादियों के बारे में खुलकर बात करने वाले इस विलेन ने कई खुलासे किए हैं.

एक्टिंग की दुनिया के वो जाने माने अभिनेता कबीर बेदी हैं. अपने अब तक के करियर में वह कई गंभीर रिश्तों में रहे हैं. उन्होंने चार बार शादी भी की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, कबीर बेदी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वह एक भावुक मूर्ख रहे हैं. उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट किया कि उन्होंने कई बार लड़कियों को लेकर गलत फैसले लिए. लेकिन उन्होंने ये भी साफ किया कि उनके सारे रिश्ते सीरियस और लंबे थे, उनमें कोई भी वन नाइट स्टेंड टाइप नहीं था.

सोनाली बेंद्रे का हीरो, कल्ट बन गया था जिसका ये रोमांटिक गाना, 30 साल की उम्र में दुनिया को कह गया अलविदा

सालों बाद कबीर बेदी ने तोड़ी चुप्पी

कबीर बेदी ने हाल ही में बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उनका कोई ऐसा रिश्ता नहीं रहा जो सिर्फ एक रात के लिए हो. उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि कई बार मैंने लड़कियों के मामले में सीरियस होकर फैसले नहीं लिए. लेकिन अगर मैं ईमानदारी से कहूं, तो मेरे अहम रिश्तों में से कोई भी एक रात का नहीं था. अपनी चार शादियों के बारे में कबीर ने कहा, ‘मेरी पहली शादी 7 साल चली. मेरी दूसरी शादी भी लगभग 7-8 साल चली. तीसरी शादी 15 साल चली. मेरी वर्तमान शादी परवीन दोसांझ के साथ है, हम 19 साल से साथ हैं. हम सिर्फ 9 साल से शादीशुदा हैं, लेकिन उससे पहले हम 10 साल तक साथ थे.

चौथी शादी पर चौंक गए थे लोग

मेरी तीनों पत्नियां एक साथ खाना खाती हैं…

“ये रिश्ते छोटे नहीं हैं. हो सकता है कि कुछ लोग चार बार शादी न करें, लेकिन मेरे सभी रिश्ते अच्छे और लंबे थे. सबसे गर्व की बात यह है कि मेरी सभी पूर्व पत्नियों के साथ मेरी दोस्ती बनी रही है. “मेरी किताब (Stories I Must Tell: The Emotional Life of an Actor) में एक फोटो है जिसमें क्रिसमस डिनर हो रहा है और उसमें मेरी पत्नी और मेरी दो एक्स वाइफ भी शामिल हैं. तीन पत्नियां एक क्रिसमस ट्री के नीचे एक साथ क्रिसमस मना रही हैं. कोई बुरी भावना नहीं थी. मुझे नहीं पता कि आप इसे कैसे लेंगे . लेकिन अपने आप में ये भी एक बड़ी अचीवमेंट है.

बता दें कि अपने करियर में कबीर बेदी ने हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. रेखा के साथ उन्होंने खून भरी मांग में काम किया था. इसके अलावा सुनील दत्त के साथ उन्होंने नागिन में काम किया था, जो कि उस दौर की बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. धर्मेद्र के साथ भी ये फिल्म क्षत्रिय में नजर आ चुके हैं. सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर इन्होंने ज्यादा काम किया है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘कोई भी वन नाइट स्टैंड नहीं थे’, 4 शादियां कर चुका धर्मेंद्र का ये को-स्टार

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18