Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/23/1200x900/kabir_bedi_4_marriages_1747995928297_1747995931485.png

बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी चार शादियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उनकी सभी शादियां लगभग 7 साल या उससे ज्यादा चली हैं। उन्होंने कहा कि उनके रिलेशन्स कोई वन नाइट स्टैंड नहीं थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
‘कोई वन नाइट स्टैंड नहीं थे’,अपनी चार शादियों के बारे में क्या बोले कबीर बेदी?

बॉलीवुड फिल्मों में खतरनाक विलेन का रोल निभाने वाले कबीर बेदी एक शानदार एक्टर हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्में की हैं। कबीर बेदी जितना अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में रहे है, उतनी ही चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी हुई। कबीर बेदी चार बार शादी रचा चुके हैं। अब एक इंटरव्यू में कबीर बेदी ने अपनी चार शादियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अगर मैं अपने रिलेशन्स को देखूं तो वो कोई ‘वन नाइट स्टैंड’ नहीं थे।

अपनी चार शादियों के बारे में क्या बोले कबीर बेदी?

बीबीसी हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में कबीर बेदी ने अपने जीवन के तमाम पहलुओं के बारे में बात की। इस दौरान कबीर बेदी से उनकी चार शादियों को लेकर भी सवाल हुआ। होस्ट ने कबीर बेदी से पूछा कि क्या कबीर बेदी ने एक पूरी जनरेशन को स्विच ओवर रिलेशन (एक रिलेशनशिप खत्म करके दूसरी रिलेशनशिप में जाना) करने के लिए बढ़ावा दिया? सवाल के जवाब में कबीर बेदी ने कहा, “मैं कौन होता हूं बढ़ावा देने के लिए, लेकिन इतना कहूंगा कि कई ऐसे मौके थे जब मैं महिलाओं में अपनी पसंद को लेकर अविवेकी था, लेकिन अगर मैं सच बोलूं, अगर मैं अपने मेन रिलेशनशिप्स को देखूं तो ये कोई वन नाइट स्टैंड नहीं थे।”

सात साल या उससे ज्यादा चलीं सभी शादियां

कबीर ने आगे कहा, “मेरी पहली शादी सात साल की थी, दूसरी शादी, वो भी कुछ 7-8 साल की थी, तीसरी शादी 15 साल की थी। अब जो मैंने शादी की है परवीन दोसांज के साथ, हम उन्नीस साल से साथ हैं।”कबीर ने बताया कि परवीन की और उनकी शादी सिर्फ नौ साल की है, लेकिन उससे पहले वो 10 साल से एक साथ रहे हैं।

एक्स पत्नियों के साथ रिश्ते पर क्या बोले कबीर बेदी?

कबीर ने कहा कि हो सकता है कई लोग चार शादियां ना करें, लेकिन मेरी रिलेशनशिप्स अच्छी रहीं, लंबी रहीं और सबसे गर्व की बात ये है कि मैं अपनी हर एक्स पत्नी के साथ दोस्ता रहा हूं। कबीर ने कहा कि उनकी एक्स पत्नियों के बीच भी आपस में कोई गलत फीलिंग नहीं रही। मेरे साथ भी उनकी कोई गलत भावना नहीं रही।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN