Source :- KHABAR INDIATV
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता की टीम को आईपीएल में एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ये हार इसलिए भी टीम को ज्यादा दुख देकर जाएगी, क्योंकि ये उसे अपने घर यानी कोलकाता के ईडन गार्डेंस में मिली है। टीम के पास मौका था कि वो दो अंक हासिल करे, लेकिन गुजरात ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टीम की हार के लिए सीधे तौर पर अगर कोई जिम्मेदार है तो वे वेंकटेश अय्यर ही है, जो टी20 में भी टेस्ट जैसी पारी खेलते हुए दिखाई दिए। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। अब तक वे अपनी टीम के लिए केवल एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं, जबकि टीम ने उनके लिए नीलामी में करोड़ों की रकम खर्च की थी।
कोलकाता के दो विकेट गिरने के बाद आए वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर कोलकाता की हार के सबसे बड़े विलेन बनकर उभरे हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 198 रन बनाए थे। हालांकि जिस तरह की बल्लेबाजी टीम ने की, उसके हिसाब से तो ये रन कम ही थे। ये कोई ऐसा स्कोर नहीं था, जिसे चेज ना किया जा सके। कोलकाता को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया था, जब मोहम्मद सिराज ने रहमानुल्लाह गुरबाज को एक रन पर आउट कर दिया। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए। उधर केवल 17 रन बनाकर सुनील नारायण भी चलते बने। नंबर चार पर टीम ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को खेलने के लिए भेज दिया। वे हैं वेंकटेश अय्यर। जब टीम करीब 200 रनों के टारगेट का पीछा करती है तो तेज से बल्लेबाजी की जरूरत होती है।
वेंकटेश नहीं लगा सके एक भी चौका या फिर छक्का
अजिंक्य रहाणे जिन पर टेस्ट प्लेयर होने का ठप्पा लगा है, वे तो तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन वेंकटेश अय्यर टेस्ट स्टाइल में आराम से बल्लेबाजी करते हुए दिखे। उनसे रन बन ही नहीं रहे थे। उन्होंने 18 बॉल पर जब 14 रन बना लिए थे, तब पहली बार एक बड़ा स्ट्रोक खेलने की कोशिश की, लेकिन 19वीं बॉल पर खेला गया ये शॉट पूरी दूरी तय नहीं कर पाया ओर वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें आउट कर दिया। अय्यर ने अपनी इस 14 रन की पारी में एक भी चौका और छक्का नहीं लगाया।
अय्यर को कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है
कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था। वे टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी तक वे कुछ भी खास अपनी टीम के लिए नहीं कर पाए हैं। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने छह रन बनाए और इसके बाद मुंबई के खिलाफ केवल तीन रन बनाकर आउट हो गए। केवल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जरूर उनके बल्ले से 60 रन की एक तेजतर्रार पारी आई। इसके बाद एलएसजी के खिलाफ भी उन्होंने 45 रन बनाए। पंजाब के खिलाफ वे केवल सात रन बनाकर आउट हो गए। अब सोमवार को उन्होंने 19 बॉल पर 14 रन की एक बेहद घटिया पारी खेली। वे अगर ठीक से रन बनाते तो शायद कोलकाता की टीम जीत की ओर कदम बढ़ सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV