Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 20, 2025, 19:07 IST

Priyanka Chopra’s fans disappointed with unflattering Gown: प्र‍ियंका चोपड़ा, इटली के सिसिली में बुगारी के पोलिक्रोम हाई ज्वैलरी कलेक्शन की लॉन्च के दौरान नजर आईं. लेकिन अक्‍सर जहां प्र‍ियंका अपने फैशन के ल‍िए …और पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा ने जो पहनावा पहना, वह एक विंटेज डायर ड्रेस था.

हाइलाइट्स

  • प्रियंका चोपड़ा के न्यूड गाउन लुक पर फैंस निराश
  • प्रियंका ने बुगारी एमरल्ड नेकलेस के साथ न्यूड गाउन पहना
  • फैंस ने प्रियंका के मेकअप की तारीफ की

Priyanka Chopra’s fans disappointed with unflattering Gown: एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मेट गाला में बेहद खूबसूरत अवतार में नजर आईं. यहां सब की नजर प्र‍ियंका के बुगारी एमरल्‍ड नेकलेस पर थी. दरअसल प्रियंका इटालियन लग्जरी ब्रांड बुगारी की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं. 19 मई को प्र‍ियंका ताओरमिना, सिसिली में बुगारी के पोलिक्रोम हाई ज्वैलरी कलेक्शन की लॉन्च के दौरान नजर आईं. लेकिन अक्‍सर जहां प्र‍ियंका अपने फैशन के ल‍िए तारीफें पाती हैं, वहीं उनके लेटेस्‍ट लुक के चलते कई फैंस न‍िराश हो गए. यहां प्र‍ियंका न्यूड गाउन पहने हुई नजर आईं, जिसमें रंगीन कीमती रत्नों से सजा एक बेहद खूबसूरत डायमंड नेकलेस नजर आ रहा था. अपने ग्‍लैमरस अवतार के ल‍िए प्रसिद्ध प्र‍ियंका के इस लुक को कुछ लोगों ने ‘दादी अम्‍मा’ से कंपेयर कर द‍िया.

प्रियंका चोपड़ा ने जो पहनावा पहना, वह एक विंटेज डायर ड्रेस था, जिसे जॉन गैलियानो ने डिजाइन किया था. यह न्यूड हाई-नेक मेश स्लिप ड्रेस है जो स्‍लीवलेस है. इसमें न्यूड अंडर स्लिप है, इसके अलावा चेस्ट पर ऐसिमेट्रिक ड्रेपिंग और प्लीटिंग है. प्र‍ियंका ने अपने मेकअप में डेवी स्किन, ग्लॉसी न्यूड लिप्स, सॉफ्ट ब्राउन कोहल, मस्कारा से सजे हुए आईलैशेज़ और चेहरे को घेरते हुए एलीगेंट बन के साथ बालों के कुछ लटें छोड़ी थीं.

प्र‍ियंका चोपड़ा का ये लुक इंप्रैस नहीं कर पाया.

इंस्टाग्राम पर एक पेज ‘ईट ट्वीट ब्लॉग’ ने डायर ड्रेस में सजी प्र‍ियंका की तस्‍वीर शेयर की और ल‍िखा, “जितना चाहती हूं कि मुझे यह लुक पसंद आए, मुझे सच में नहीं आ रहा! मुझे नहीं पता, यह प्रियंका चोपड़ा (PC) जैसा नहीं लग रहा है. क्या आपको पसंद आया?” इसके बाद, कई इंस्टाग्राम यूज़र्स ने प्रियंका के न्यूड गाउन पर अपनी राय दी. एक ने इस पोस्ट पर टिप्पणी की, ‘प्रियंका को और बमशेल सिल्हुएट्स में देखना पसंद है… यह बहुत ‘ग्रैनी कोर’ लग रहा है, यह उनके लिए अच्छा नहीं है.” एक अन्य ने कहा, “सहमत हूं, यह प्रियंका को सूट नहीं करता. पूरा लुक अनफ्लैटरिंग है… बस बुरा.’ इतना ही नहीं, प्र‍ियंका ज‍िस खूबसूरत नेकलेस को पहने हुए हैं, वो भी इस ड्रेस में कहीं खो सा गया है.

कई और यूज़र्स ने ‘पूरी तरह से सहमति’ और ‘आप सही हैं’ जैसे कमेंट्स किए. कुछ फैंस ने प्रियंका के लुक को सराहा, खासकर उनके चेहरे की चमकदार और डेवी मेकअप के लिए, जैसा कि उन्होंने तस्वीरों में पोज़ दिया. एक टिप्पणी में लिखा था: “सहमत हूं, लेकिन उनका फेस कार्ड तो गजब है.’

About the Author

authorimg

Deepika Sharma

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

‘कोश‍िश की पर पसंद नहीं आई…’ प्र‍ियंका चोपड़ा का बोर‍िंग न्‍यूड गाउन

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18